GMCH STORIES

सरकार व आयोग दलितों के जानमाल की हर संभव सुरक्षा करेगी-कमला कस्वां

( Read 8724 Times)

01 Sep 16
Share |
Print This Page
सरकार व आयोग दलितों के जानमाल की हर संभव सुरक्षा करेगी-कमला कस्वां बाड़मेरसरकार व आयोग दलितों के जानमाल की हर संभव सुरक्षा करेगी। दलित अत्याचार निवारण समिति बाड़मेर का प्रतिनिधिमण्डल राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा कमला कस्वां के बाड़मेर आगमन पर मिलकर बाड़मेर जिले में दलितों पर लगातार हो रहे जानलेवा प्राणघातक हमले हो रहे है महिलाओं के साथ सामुहिक बलात्कार की दर्दनाक घटनाऐं हो रही है प्रतिनिधि मण्डल में शामिल संयोजक उदाराम मेघवाल, लक्ष्मण वडेरा ने राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष को बताया कि दलितों को खेत व घरों से बेदखल किया जा रहा है। पुलिस प्रषासन की निष्क्रियता व लीपापोती वाली कार्यवाही से मुल्जिम बेखौफ होकर घूम रहे पुलिस अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने से नाकाम रही है दलितों पर हुए हमले में एक दलित को आंख गवानी पड़ी हाथ पैर तोड़ विकलांग कर दिया। घर तोड़कर बेघर कर दिया। हथियार बंद अपराधियों ने भय और आतक का राज कायम कर कानून के राज को चुनौती दी है।
दलितों की दर्दभरी दास्तांन सुनकर आष्चर्य व्यक्त करते हुए राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा कमला कस्वां ने दलित प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि आयोग व सरकार दलितों के जान माल की हर संभव रक्षा करेगी, कमजोर वर्ग के साथ सरकार न्याय करेगी तथा अध्यक्षा कमला कस्वां ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो दलित अत्याचार निवारण समिति बाड़मेर के प्रतिनिधिमण्डल को राजस्थान सरकार के गृहमंत्री से मिलवाकर हर संभव कानून सम्मत कार्यवाही करवाई जायेगी।
समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष ने बाड़मेर के अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विष्नोई व बाड़मेर पुलिस उपअधीक्षक ओमप्रकाष उज्जवल को कार्यवाही के निर्देष दिये साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी हेमन्त खटीक को पिड़ित दलितो को सहायता तत्काल उपलब्ध करवाने का निर्देष दिया। प्रतिनिधि मण्डल में दलित नेता श्रवण कुमार चन्देल, भील समाज के अध्यक्ष भूराराम भील, सोनाराम टांक, रामदास सांगेला, हरखाराम मेघवाल, लक्ष्मणवडेरा, उपप्रधान कुटलाराम, तिलाराम भूरटिया, खेतेष कोचरा, केवलाराम राणीगांव, अचलाराम पंवार, बाबुलाल बृजवाल, अनोपाराम बिषाला, गेमराराम सणाऊ, किषन मंसूरिया, शेराराम जूना, मांगाराम भूरटिया, चूनाराम सणाऊ, ईसाराम महाबार,मागीलाल भूरटिया, जोगाराम पंवार, प्रतापाराम हनुमानराम, जोगाराम दुधवा, बांकाराम, विरधाराम, बाबूराम, गाजीराम, कानाराम बालेवा, राउराम पंवार टाभाराम देदूसर, जगमालराम धनाऊ, लाभूराम पंवार, राजूराम देदूसर, कालूराम बाघेला, चैलाराम भूरटिया सहित कई लोग मौजूद थे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like