GMCH STORIES

चाणक्यपुरी विकास समिति का “भामाशाह सम्मान एवं प्रेरणा-पटल अनावरण समारोह” सम्पन्न

( Read 1211 Times)

05 Nov 25
Share |
Print This Page
चाणक्यपुरी विकास समिति का “भामाशाह सम्मान एवं प्रेरणा-पटल अनावरण समारोह” सम्पन्न


उदयपुर, चाणक्यपुरी विकास समिति, हिरण मगरी सेक्टर 4 द्वारा आज चाणक्यपुरी पार्क प्रांगण में “भामाशाह सम्मान एवं प्रेरणा-पटल अनावरण समारोह” बड़े उत्साह, अनुशासन और सामूहिक सहभागिता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर विधायक शहर विधायक ताराचंद जैन तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. एल. के. भटनागर थे।
दोनों अतिथियों ने अपने प्रेरक उद्बोधनों में चाणक्यपुरी पार्क व कॉलोनी के विकास कार्यों की सराहना करते हुए निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया तथा समाज में एकता, अनुशासन एवं प्रेरणा के महत्व पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि जैन ने कहा कि शहर के विकास में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। प्रत्येक थाना क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने पार्क में जिम लगाने की घोषणा की तथा वरिष्ठजन डे केयर सेंटर के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। विधायक कोष से आवश्यक कार्य करवाने की बात भी कही।
भामाशाह सम्मान- इस अवसर पर डॉ. पी. सी. कंठालिया, प्रथ्वी राज मालीवाल, गोपाल सेन, डी. पी. शर्मा, डॉ. सी. एल. शर्मा, डॉ. रमणीक लाल जैन, डॉ. बी. एल. हेडा, डॉ. एल. एल. लोढ़ा, डॉ. निशा दीक्षित, श्रीमती रागिनी भटनागर,रूप लाल मेहता, नारायण लाल परतानी, श्रीमती प्रेम देवी बोहरा, पारस कुनावत, अशोक कोठारी, श्रीमती ललिता मेहता, श्रीमती सुमित्रा सामर, गोविन्द राम चैहान, विजय चैहान, श्रीमती अर्चना जैन, श्री पवन वेडा, श्री कमल शर्मा, श्री महेश भावसार, हजारी लाल आर्य, जतिन नागोरी, सुंदर दास चांदवानी,मोती लाल बया, राकेश जैन,उत्सव लाल जैन,गोविन्द न्याती, भगवती प्रसाद श्रीमाली,सी. एल. गोदावत, आर. एस. मेहता, हेमंत जैन,कैलाश माथुर, श्रीमती शांता टाक, चन्द्र कुमार भामावत तथा भवानी प्रसाद भटनागर को भामाशाह के रूप सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने योगदान से चाणक्यपुरी पार्क एवं कॉलोनी के विकास में प्रेरणादायक सहयोग दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. भूपेन्द्र शर्मा ने किया तथा मंगलगान श्रीमती रेणु बया ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में सेल्फी प्वाइंट के रूप में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का कट-आउट विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम में सुनील वया, धरमचंद पितलिया, दिलीप सिंह शक्तावत, राजेश तलदार, रमाकांत जोशी सहित अनेक गणमान्य नागरिक, राजेन्द्र मेहता, अमृत लाल जैन,समाजसेवी एवं युवा सदस्य मौजूद थे।
अध्यक्ष आर. सी. मेहता ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि हमारी कॉलोनी और हमारा पार्क हमारी ब्रांड व पहचान बने कृ यही हमारा संकल्प है। टीम वर्क और एकता के बल पर हम वरिष्ठजन केयर सेंटर, सीसीटीवी कैमरा स्थापना और पार्क और कॉलोनी के सौंदर्यकरण जैसे कार्य आगे करेंगे। समारोह में समिति सचिव शांतिलाल सामर ने कहा कि समिति द्वारा प्रत्येक मकान के बाहर मकान नंबर अंकन अभियान चलाया जा रहा है, पार्क को हरा भरा और सुंदर बना दिया है। समिति का प्रतिवेदन रखा एवं अभी तक के कार्यों का उल्लेख किया।
समिति के सह सचिव बाबु लाल कोठारी ने सभी भामाशाहों, अतिथियों, सदस्यों एवं निवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हमारी एकता, अनुशासन और समाज के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह आयोजन चाणक्यपुरी परिवार के सामाजिक सहयोग, एकजुटता और सकारात्मक सोच की प्रेरक मिसाल बना।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like