उदयपुर विश्वविद्यालय मार्ग बेकनी पुलिया स्थित श्री जेठानंद हनुमान मंदिर में मंगलवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बालाजी को बेसन चक्की, काजु कतली, लडडु, घेवर, नमकीन, फ्रुट सहित 56 तरह के मीठे व नमकीन पकवानों का भोग धराया गया। मंदिर पुजारी हीरालाल महाराज ने बताया कि पूरे मंदिर परिसर में लाईट लगाई गई व बालाजी का विशेष श्रृंगार किया गया। महाआरती पश्चात मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए भोजन प्रसाद का आयोजन किया गया।