GMCH STORIES

एनएसएस सर्वेक्षण में भाग लेने के लिये आमजन एवं प्रबुद्धजनों से अपील

( Read 277 Times)

04 Nov 25
Share |
Print This Page


उदयपुर, सामाजिक एवं आर्थिक पहलुओं के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष सर्वे कार्य किया जाता है।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक पुनीत शर्मा ने बताया कि वर्तमान में राज्य में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 80वें दौर के अन्तर्गत जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षैत्र में चयनित ग्राम एवं नगरीय खण्ड में जनवरी, 2025 से दिसम्बर, 2025 तक सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है । यह सर्वेक्षण कार्य आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के अधीन संयुक्त निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग कार्यालय में पदस्थापित कार्मिकों द्वारा सम्पादित किया जा रहा है। जिले में सर्वे के लिये कुल 28 सैम्पल प्राप्त हुये हैं। संयुक्त निदेशक ने बताया कि सांख्यिकी कार्यालय के कार्मिक जब आपके पास सर्वे के लिये आते हैं, तो वे आपके गाँव, शहर, परिवारों या व्यवसायों से सम्बन्धित जानकारी लेते हैं। आपके द्वारा दी गयी जानकारी पूर्णतया गोपनीय रखी जाती है और इसका उपयोग केवल योजनाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया जाता है। आपकी निजता का पूरा ध्यान रखा जाता है। उन्होंने जिले के सभी सरपंचों, पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध समाजजनों, वेलफेयर सोसायटीज और उद्यमी संगठनों से आग्रह किया है कि वे अपने क्षैत्र में लोगों को एनएसएस सर्वेक्षण के महत्त्व के बारे में अवगत करायें। सांख्यिकी विभाग के कार्मिक द्वारा अपनी आईडी/विभागीय आदेश दिखाए जाने पर पूर्ण संतुष्टि के उपरांत आप उन्हें सही-सही जानकारी उपलब्ध करावें। साथ ही, जब सांख्यिकी कार्यालय के कार्मिक आपके पास सर्वे हेतु आयें तो उन्हें सही एवं पूरी जानकारी दें ताकि संकलित सूचना का उपयोग राष्ट्रीय योजनाओं के निर्माण एवं नीति निर्धारण में किया जा सके।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like