उदयपुर। जैन युवा परिषद्, उदयपुर के द्विवार्षिक चुनाव आज श्री चंद्रप्रभू दिगम्बर जैन मंदिर, आयड़ में सम्पन्न हुए। जिसमें जितेन्द्र जोलावत अध्यक्ष, भूपेन्द्र मुडंफोड़ा सचिव चुने गये।
चुनाव संरक्षक भंवर लाल गदावत, राजेश गदावत एवं विक्रम देवड़ा की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी महावीर कोठारी, महेन्द्र कुमार मालवी एवं कमल देवड़ा के निर्देशन में वर्ष 2025-27 के लिये निर्विरोध सम्पन्न हुए। कार्यकारिणी में संरक्षक पद पर रविश मुंडलिया सहित समस्त कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन लोकेश जोलावत ने किया।