उदयपुर / स्व. ललिता वैष्णव की प्रथम पुण्यतिथि पर रविवार को गणेश नगर स्थित कालकामाता रोड़ चैराहे पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन सचिव एवं भाजपा राणा प्रताप युवा मोर्चा के महामंत्री चेतन वैष्णव ने बताया कि दिन भर चले रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया और 90 युनिट रक्तदान किया व 250 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भविष्य में आवश्यकता होने पर रक्तदान देने का संकल्प लिया। शिविर समाप्ति के बाद भी रक्तदाता आते रहे। रक्तदाताओं को अतिथियों द्वारा उपरणा एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
चेतन वैष्णव ने बताया कि शिविर का शुभारंभ ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा, पूर्व जिलाध्यक्ष मांगीलाल जोशी, दिनेश भटट्, पूर्व पार्षद मनोहर चैधरी, महामंत्री देवीलाल सालवी, मंडल अध्यक्ष कन्हैया वैष्णव, अतुल चण्डालिया, देवेन्द्र सिंह गौड़, ख्यालीलाल रजक, ने स्व. ललिता वैष्णव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
शिविर में युवा रक्तदाता वाहिनी के संयोजक रोहित जोशी,  महाराणा भोपाल चिकित्सालय की ब्लड बैंक की टीम के डाॅ. भागचंद रेगर, डॉ. वंदना छाबडा, डॉ. सैयद् शाहबाज, डॉ. सेयनु, ज्योति आमेटा, विजय ने अपनी सेवाए दी।
 
मिडिया प्रभारी कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि इस अवसर पर दिलीप पुजारी, रोशन माली, गोपाल सालवी, अशोक आमेटा, पूर्व पार्षद  ज्योति लोहार, मंजू वैष्णव शांता वैष्णव पल्लवी  वैष्णव, रोहित जोशी, ओमप्रकाश चित्तौड़ा , सतीश शर्मा  देवीलाल  सालवी, सुरेंद्र ,आनंदीलाल चित्तौड़ा , जगदीश पालीवाल, अभिषेक चैधरी, अर्पित , अमन , किशन वैष्णव, दिनेश जोशी, ओमप्रकाश वैष्णव, दीपक दोशी, राजेश चित्तौड़ा, पंकज वैष्णव विकास वैष्णव हेमन्त वैष्णव, महिपाल सहित कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग दिया।