GMCH STORIES

त्रिशला जागृति मंच द्वारा महिला जागरुकता शिविर का सफल आयोजन।

( Read 580 Times)

04 Nov 25
Share |
Print This Page

त्रिशला जागृति मंच द्वारा महिला जागरुकता शिविर का सफल आयोजन।

उदयपुर  त्रिशला जागृति मंच की ओर से महिलाओं के लिये एक विशेष ‘‘महिला अवेयरनेस’’ शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंच अध्यक्ष डॉ किरण जैन ने बताया कि इस कार्यशाला में दुल्हन ब्युटी पार्लर की संचालिका चन्दा औदिच्य ने उपस्थित सभी महिलाओं को सौंन्दर्यस्वास्थ्य एवं आत्म देखभाल से जुडी महत्त्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।

श्रीमती औदिच्य ने कहा कि बाजार में बिक रहे अधिकतर कॉस्मेटिक उत्पाद में रासायनिक तत्व पाये जाते हैजो दीर्घकाल में त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचा सकते है। इनसे बचने और प्राकृति सुंदरता को बनाये रखने के लिये घरेलु नुस्खे और आर्युवेदिक उपचार सबसे उत्तम और सुरक्षित उपाय है।

श्रीमती औदिच्य बताया कि बाल जडने की समस्या से बचने के लिये आवंलाभृंगराजनारियल तेल और मेथीदाने का उपयोग करें। त्वचा का मुलायम और स्वस्थ बनाये रखने के लिये गुलाब जलनींबू रस और हल्दी मिश्रण से चेहरे में निखार लायें। नीम और तुलसी फेसपेक त्वचा के दाग और धब्बों को दूर करता है तथा मुहांसो बचाव करता है। अधिक पानी पीनाहरी सब्जियां एवं मौसमी फलों का सेवन करना भी सौन्दर्य का मूल मंत्र है।

मंच अध्यक्ष डॉ. किरण जैन ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य था महिलाओं को यह समझाना कि वास्तविक सौन्दर्य केवल बाहरी सजावट में नहीं बल्कि स्वस्थ त्वचामजबूत बालों और संतुलित जीवन शैली में निहित है।

उन्होने कहा कि प्राकृतिक सौन्दर्य हमेशा स्थाई होता है जबकि रासायनिक सौन्दर्य क्षणिक होता है। इसलिये महिलाओं को चाहिये कि वे अपने दैनिक जीवन में घरेलु नुस्खों को अपनाये और स्वाभाविक सुन्दरता को निखारे।

डॉ. जैन ने सभी महिलाओं से अपील की कि वे सभी इस अभियान को आगे बढ़ाये ‘‘स्वस्थ महिला सुन्दर समाज’’ के उद्देश्य को साकार करें। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने सक्रिय रुप से सहभागिता की और अनेक प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा का शांत किया।

मंच महामंत्री पूनम जैन ने बताया कि मंच की ओरे से प्रत्येक प्रतिभागी को प्राकृतिक हर्बल किट भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में खुशबू सिंघवी और विशाखा जैन ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन मंच महामंत्री पूनम जैन ने किया एवं आभार कार्यक्रम संयोजक मधु भोरावत ने ज्ञापित किया।

इस अवसर पर मंच अध्यक्ष डॉ. किरण जैनमहामंत्री पूनम जैनकार्यक्रम संयोजक मधु भोरावतकोषाध्यक्ष ललिता अखावतडोली जैनतमन्ना संगावतविशाखा जैनसंगीता मेहताखुशबु सिंघवीहेमलता संगावतआशा संगावतमीनाक्षी दामावतशिल्पा संगावतप्रमिला भदावतअनिता पंचोलीसेजल संगावतसुनिता संगावतबबिता संगावतभारती भोरावतमंजु टीमरवासरोज संगावत  सहित बडी संख्या में मंच पदाधिकारी उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like