उदयपुर,राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में प्राधिकरण सचिव एवं एडीजे कुलदीप शर्मा द्वारा केन्द्रीय कारागृह उदयपुर, उप कारागृह कानोड, मावली एवं महिला जेल उदयपुर का निरीक्षण किया गया।
एडीजे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने बताया कि महिला एवं पुरूष जेल निरीक्षण के दौरान बंदीजन को मुहैया कराई जा रही चिकित्सा, भोजन, चाय एवं नाश्ते के बारे में जानकारी ली गई। बंदीजन को निःशुल्क विधिक सहायता, अपील, पैरोल इत्यादि के बारे में भी जानाकारी ली गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर द्वारा लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल स्कीम के तहत अभियुक्त को अधिवक्ता की सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई । पुरूष जेल में क्षमता से अधिक बंदीजन निरूद्ध पाए गए । वक्त निरीक्षण  राजपाल सिंह अधीक्षक केन्द्रीय कारागृह उदयपुर एवं जेल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
इसी प्रकाश श्री शर्मा ने उप कारागृह कानोड़ एवं मावली का औचक निरीक्षण किया गया । उपकारागृह कानोड़ एवं मावली जेल के निरीक्षण के दौरान बंदियों को निः शुल्क विधिक सहायता, चिकित्सा, भोजन, नाश्ते, मुलाकात  इत्यादि की जानकारी ली गई। बंदीजन को एल.ए.डी.सी.एस योजना  के बारे में  भी जागरूक किया