उदयपुर। अणुव्रत समिति उदयपुर द्वारा मिकाडो सीनियर स्कूल में जीवन विज्ञान के रूप में आज महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस मनाया गया। प्रार्थना सभा में मनाया कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से की गई।
अणुव्रत समिति अध्यक्ष प्रणिता तलेसरा ने बताया कि आज स्कूल के बच्चों को जीवन विज्ञान के बारंे में साध्वी श्री जी एवं प्रेक्षा संवाहक द्वारा जीवन विज्ञान की जानकारी देते हुए कहा कि अपने विद्यालय में सप्ताह में एक दिन इन प्रयोग को अवश्य कराएं।
साध्वीश्री त्रिशला कुमारी की सहवर्तनी साध्वी श्री कल्पयशा ने बच्चों को कहानी के माध्यम से बहुत ही अच्छी जानकारी प्रदान की। वर्तमान शिक्षा प्रणाली में बौद्धिक विकास काफी अच्छा हो रहा है।आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी ने बताया था कि जीवन विज्ञान के माध्यम से हम बच्चों में बौद्धिक विकास के साथ-साथ, शारीरिक मानसिक भावनात्मक आध्यात्मिक विकास भी कर सकते हे। साध्वीश्री रश्मि प्रभा ने बच्चों में मस्तिष्क विकास हेतु महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया। जिससे मस्तिष्क के न्यूट्रॉन सक्रिय होते हैं जिससे स्मरण शक्ति और एकाग्रता का विकास होता है इसके साथी कान की योगिक क्रियाएं करवाई जिससे मस्तिष्क का दाया व बाया पटल सक्रिय होता है, याद न जल्दी होता है और आलस्य दूर होता है।
प्रेक्षा संवाहक चंद्र प्रकाश पोरवाल ने बच्चों को गर्दन की कंधों की हाथों की आंखों के प्रयोग करवाये,स्मरण शक्ति के विकास हेतु ज्ञान केंद्र पर पीले रंग का ज्ञान करवाया। आभार की रस्म सचिव लक्ष्मी कोठारी ने प्रदान की। विद्यालय के संचालनकर्ता केतन,विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्वेता एवं प्राइमरी सेक्शन की प्राचार्य लवीना का उपरने द्वारा स्वागत किया गया। 100 बच्चों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।