उदयपुर। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश मंे अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के लिए जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, गश्त, रेड की प्रभावी कार्यवाही कर अभियोग दर्ज किए गए।
आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा के परिवहन व विक्रय पर आबकारी निरोधक टीमों द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जयपुर ग्रामीण आबकारी थाना क्षेत्र शाहपुरा के ग्राम कांकरोल खोरा में दबिश की कार्रवाई कर 55 लीटर वॉश नष्ट किया एवं 2 अभियोग दर्ज किए। हनुमानगढ के आबकारी थाना क्षेत्र नोहर में 131 देशी शराब के पव्वे सीज किए। सिरसा बायपास रोड़ भादरा पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन तलाशी ली गई। नागौर के मेड़ता सिटी रोड़ पर 10 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त की गईं एवं 1500 लीटर वॉश नष्ट कर 2 अभियोग दर्ज किए। श्रीगंगानगर के सूरतगढ क्षेत्र में गश्त व रेड की कार्रवाई में 100 लीटर वॉश नष्ट कर 3 अभियोग दर्ज किए। झालावाड़ में 58 लीटर हथकड़ शराब सीज करते हुए 900 लीटर वॉश नष्ट किया गया। जोधपुर के आबकारी थाना क्षेत्र सरदारपुरा की नट बस्ती मसूरिया में 350 लीटर वॉश नष्ट कर 4 अभियोग दर्ज किए गए।
इसी प्रकार प्रदेश के समस्त जिलों में भी विशेष निरोधात्मक अभियान के नाकाबंदी, दबिश व सघन गश्त की जा रही है। समस्त अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन, आबकारी उपायुक्त, जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक एवं आबकारी निरोधक दल द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध जीरो टोलरेंस की नीति के तहत अवैध मदिरा पर कार्यवाही की जा रही है।