GMCH STORIES

जनजातीय गौरव वर्ष में जनकल्याण का उत्सव

( Read 969 Times)

02 Nov 25
Share |
Print This Page
जनजातीय गौरव वर्ष में जनकल्याण का उत्सव

 भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में मनाए जा रहे जनजातीय गौरव वर्ष के तहत मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार रविवार को प्रदेशभर में जनकल्याण की नई मिसाल पेश करते हुए लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों मेंआमजन को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए हजारों पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ प्रदान किया गया।

प्रदेश के सभी जिलों में संचालित ई-मित्र केंद्रों तथा सीएससी पर एक साथ आयोजित इन शिविरों में विशेष रूप से प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के तहत पंजीकरण और लाभ वितरण किए गए। इसके साथ ही जन आधार कार्ड, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण जैसी आवश्यक सेवाओं से भी नागरिकों को जोड़ा गया।

उदयपुर जिले में आयोजित शिविरों में जिला प्रशासन, बैंकों, बीमा एजेंसियों, जनाधार एवं सामाजिक न्याय विभाग की टीमें सक्रिय रहीं। अधिकारियों ने आवेदनों का निस्तारण किया और पात्र नागरिकों को योजनाओं के दस्तावेज सौंपे। शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

इन शिविरों का उद्देश्य जनजातीय समाज सहित सभी वर्गों को सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण के दायरे में लाना है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के अनुरूप यह प्रयास राज्य सरकार की “जनकल्याण से जनसंतुष्टि” की प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से दर्शाता है। जनजातीय गौरव वर्ष के अवसर पर आयोजित ये शिविर न केवल भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों को स्मरण करने का अवसर बने, बल्कि समाज के वंचित वर्गों तक सरकारी योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित करने का प्रभावी माध्यम भी साबित हुए।

उदयपुर में 3551 को किया लाभान्वित
जनजाति गौरव वर्ष के तहत रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में लाभ संतृप्ति शिविर हुए। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग में स्थापित नियंत्रण कक्ष में रविवार शाम 7 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार उदयपुर जिले में कुल 494 ई- मित्र केंद्रों पर आयोजित शिविरों में 3551 लोगों को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार अलवर में 1884, बालोतरा में 3563, बाड़मेर में 3723, बांसवाड़ा में 3563, जालोर में 2563, प्रतापगढ़ में 2458, राजसमंद में 2643 एवं खैरथल तिजारा में 211 लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। अन्य सभी जिलों में भी शिविर हुए।

सोमवार को विद्यालयों में होंगी विविध स्पर्धाएं
जनजाति गौरव वर्ष के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को शिक्षा विभाग के माध्यम से प्रदेश भर के विद्यालयों में भगवान बिरसा मुंडा के जीवन व आदर्शों पर भाषण, निबंध, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like