उदयपुर, नारायण सेवा संस्थान के सेवा महातीर्थ, बड़ी परिसर में गणेश चतुर्थी पर अनुष्ठान पूर्वक गणपति स्थापना की गई। संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने नारायण चिल्ड्रन अकादमी, दिव्यांग कौशल विकास के बालकों और नि:शुल्क सर्जरी के लिए आए दिव्यांगजनों व उनके परिजनों के साथ विधि विधान से गणेश जी का पूजन अर्चन किया। इससे पूर्व पंडित उपेंद्र शास्त्री ने गणपति देव को विराजित कर वेद ऋचाओं के उद्घोष में समाज कल्याण का संकल्प करवाया। अग्रवाल ने बताया कि हर रोज सुबह-शाम वक्रतुण्ड महाराज की आरती की जायेगी। प्रथम दिवस की तरह 10 दिनों प्रसाद का भोग लगाकर रोगियों में वितरण किया जायेगा। गणपति बप्पा के विराजमान से समस्त दिव्यांगजनों और बच्चों में भक्ति और शक्ति का संचार हुआ है।