उदयपुर :पूर्व सांसद, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य, पथ प्रदर्शक एवं जावर माइंस मजदूर संघ तथा हिंदुस्तान जिंक वर्कर्स फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष स्व. भेरूलाल मीणा की पुण्यतिथि पर मंगलवार को धानमंडी स्थित मजदूर मंजिल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए इंटक के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि भेरूलाल मीणा का जीवन मजदूरों के अधिकारों और सम्मान के लिए सतत संघर्ष को समर्पित रहा। उनकी निस्वार्थ भावना और अदम्य साहस ने मजदूरों को वह ताक़त दी, जिसकी वजह से आज हिंदुस्तान जिंक, आरएसएमएम से लेकर प्राइवेट सेक्टर तक लाखों श्रमिक पूर्ण मजदूरी प्राप्त कर रहे हैं।
शर्मा ने उन्हें “मजदूरों का सच्चा मसीहा” बताते हुए कहा कि भेरूलाल मीणा का नाम सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
कार्यक्रम में इंटक के उपाध्यक्ष डॉ. नारायण शर्मा, फूलजी मीणा, राहुल मीणा, रमेश जोशी, अशोक तंबोली, नितेश सर्राफ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, श्रमिक नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।