उदयपुर, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले भर में 79वां स्वाधीनता दिवस शुक्रवार को उत्साह, उमंग और हर्षाल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। उदयपुर जिला मुख्यालय पर गांधी ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने ध्वजारोहण कर सभी को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण पश्चात मंत्री खराड़ी ने परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस, एनसीसी, स्काउट व गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया। समारोह में एडीएम प्रशासन दीपेन्द्र सिंह ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।
समारोह में उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, जिला प्रमुख श्रीमती ममता पंवार, विधायक ताराचंद जैन, नगर निगम के पूर्व महापौर गोविन्द सिंह टांक, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, आईजी गौरव श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर नमित मेहता, एसपी योगेश गोयल, युडीए आयुक्त राहुल जैन, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, गिर्वा एसडीएम अवुला सांईकृष्ण, स्मार्ट सिटी सीईओ सोनिका कुमारी, एसडीएम बड़गांव लतिका पालीवाल, पूर्व विधायक नानालाल अहारी, समाजसेवी गजपालसिंह, पुष्कर तेली, सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी और शहरवासी मौजूद रहे।
परेड ने किया रोमांचित
समारोह का मुख्य आकर्षण एनसीसी मुख्यालय उदयपुर के लाइनिंग अधिकारी एवं सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी प्रेमशंकर श्रीमाली व शारीरिक शिक्षक ओपी यादव के निर्देशन तथा परेड कमाण्डर आरआई गुलाब सिंह के नेतृत्व में की गई परेड रही। राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों आदि की टुकड़ियों ने बैण्ड की धून पर कदम से कदम मिलाते हुए मार्च पास्ट किया। एक साथ अनुशासित ढंग से उठते कदमों से ग्राउण्ड में मौजूद दर्शकों में उत्साह और देश भक्ति का संचार किया। परेड के दौरान पूरा ग्राउण्ड परिसर करतल ध्वनि और भारत माता के जयकारों से गूंजता रहा। पुलिस पुरूष टीम का नेतृत्व एसआई प्रेमसिंह, महिला टीम का एसआई सुशीला, होमगार्ड पुरूष टीम का एचपीसी मनीष, महिला टीम का एचपीसी यशोदा, एनएसएस एसडी आर्मी विंग 10 राज. का नेतृत्व धीरज, एनएसएस नेवल एसडब्ल्यू 1 राज. का लक्ष्यराजसिंह, एनएसएस एयर एसडीएसडब्ल्यू 6 राज. का लोकेंद्रसिंह, एनएसएस आर्मी गर्ल्स का नेतृत्व जिगना, एनएसएस जेडीजेडब्ल्यू का दर्शी, भारत स्काउट बॉयज का रूद्रप्रतापसिंह, हिन्दुस्तान स्काउट का नेतृत्व जीनल ने किया। पुलिस बैण्ड ने मास्टर कन्हैयालाल तथा दिगम्बर जैन विद्यालय की बैण्ड टीम ने ज्योति कुमावत के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया।
शहीदों व स्वतंत्रता सैनानियों के परिजनों का अभिवादन
समारोह के दौरान मंत्री श्री खराड़ी सहित सभी अधिकारियों ने उदयपुर के शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागौरी के पिता धर्मचन्द्र नागौरी व माता सुशीला नागौरी, शौर्य चक्र विजेता शहीद मेजर मुस्तफा की माता श्रीमती फातिमा, शहीद अर्चित वर्डिया की माता बीना वर्डिया, शहीद मोहनलाल तेजावत की पत्नी श्रीमती शंकर देवी तेजावत, स्वतंत्रता सेनानी श्री कन्हैयालाल की पत्नी श्रीमती चांद कुंवर का शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर अभिवादन किया।
व्यायाम प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
समारोह में बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने शमा परवीन के निर्देशन में सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया। वहीं सेंट्रल एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने भी सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया। इस दौरान बच्चों का अनुशासन और तालमेल देखते ही बन रहा था। एमएमवीएम और एमएमपीएस के बच्चों ने विभिन्न प्रांतों की वेशभूषा में देशभक्ति सामूहिक नृत्य प्रस्तुति देते हुए भारत की विविधता में एकता का दिग्दर्शन कराया। कार्यक्रम में केंद्रीय कारागृह के बंदीजन ऑर्केस्ट्रा गु्रप ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी। जिसे सभी ने सराहा। अंत में रेजिडेन्सी स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन उद्घोषक राजेन्द्र सेन, डॉ. सीमा चम्पावत, रागिनी पानेरी तथा रणवीरसिंह राणावत ने किया।
उत्कृष्ट सेवाओं के लिए किया सम्मान
स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में उपखण्ड अधिकारी गोगुन्दा शुभम् भैसारे, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ सुरेश कुमार जैन, सायरा तहसीलदार सुरेश मेहता, मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी, पीएचईडी केअधिशाषी अभियंता राजीव यादव, पन्नाधाय राजकीय महिला चिकित्सालय के विभागाध्यक्ष डॉ संगीता सेन, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के न्यूरोलॉजी विभाग के आचार्य डॉ तरूण कुमार रेलोत, उप जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक लक्ष्मणलाल सालवी, कोषाधिकारी ग्रामीण महेंद्र सिंह सीमार, भू अभिलेख निरीक्षक बड़गांव गणपत शर्मा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षाधिकारी डॉ बालगोपाल शर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेंद्र शर्मा, किडनी केयर हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेंटर की डॉ सोनिया गुप्ता, सूचना प्रौ़द्योगिकी एवं संचार विभाग के सहायक प्रोग्रामर सौरभ खमेसरा, एमडीएस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के निदेशक डॉ शैलेंद्र सोमानी, सहायक जनसंपर्क अधिकारी विनय सोमपुरा, विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता विजयकुमार यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रीडर वीरेंद्रसिंह राठौड़, एसपी ऑफिस के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गजेंद्रकुमार दाधीच, आरएनटी मेडिकल कॉलेज की संस्थापन अधिकारी देविका जैन को सम्मानित किया गया। आरएनटी मेडिकल कॉलेज की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर उमा सोनी, महाराणा भूपाल अस्पताल की नर्सिंग ऑफिसर सीमा चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी दिव्या राज चौहान, खण्ड विकास अधिकारमहीपसिंह जागावत, सहायक वनपाल जमनाकुमारी मीणा, कलक्ट्रेट कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्रसिंह चुण्डावत, कोटड़ा तहसील कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी अजयपालसिंह सिसोदिया, एसपी ऑफिस के कनिष्ठ सहायक मोईनुद्दीन शेख, आबकारी विभाग के प्रधान भण्डारपाल मनोजकुमार टांक, सीबीईओ कार्यालय बड़गांव के कनिष्ठ सहायक मोहनलाल मेघवाल, आबकारी विभाग के आदराम, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ हुसैनी बोहरा, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग की वरिष्ठ सहायक जयश्री शर्मा, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के वरिष्ठ सहायक सतीश पुरोहित, कलक्ट्रेट कार्यालय के निजी सहायक ग्रेड-प्रथम कुलदीपसिंह चुण्डावत, दैनिक भास्कर के पत्रकार कुणालसिंह सोलंकी, समाचार चैनल न्यूज 91 के वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली, एडीएम सिटी कार्यालय के सहायक कर्मचारी नारायणलाल पालीवाल, राउमावि बलीचा की अध्यापिका डॉ कौशल्या सोलंकी, नगर निगम सफाई कर्मचारी गुलफशा मुन्नवर, घनश्याम अंबालाल, किरण विनोद, मुक्केबाजी प्रशिक्षक नरपतसिंह चुण्डावत, तैराक हर्षदित्यसिंह राणावत, बॉक्सिंग खिलाड़ी प्रियदर्शी सिंह आशिया, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के योग केंद्र, नागरिक सुरक्षा विभाग के स्वयंसेवक बलवीर यादव, प्रगतिशील किसान गिरीश जाट व रमेशचंद्र डांगी, बॉक्सिंग खिलाड़ी कार्तिकेय चौहान, तीरंदाज वर्षिका चौधरी, वन्यजीव प्रेमी कमलेश सुथार, समाजसेवी मणीबेन पटेल, डॉ सुरेंद्रकुमार सामर, उप वन संरक्षक कार्यालय उत्तर के अर्जुनलाल तावड़ तथा विवेकानंद केंद्र विद्यालय ऋषभदेव की विजयश्री यादव को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार गिर्वा उपखण्ड स्तर पर योग प्रशिक्षक शुभम् पूर्बिया, खनि, अभियंता आरिफ मोहम्मद शेख, अधिवक्ता सैय्यद हुसैन, खान एवं भू विज्ञान विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दलीचंद डांगी, योगाचार्य प्रीतमसिंह चुण्डावत, सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक मदनसिंह रावल, रोकवुड्स हाई स्कूल के छात्र अरनव गोयल, सक्षम सोसायटी भूपालपुरा उदयपुर, पेसिफिक विश्वविद्यालय की प्रोफेसर रितु खन्ना, सेंट मेरी स्कूल की वेनिशा शांडिल्य, राउमावि टीडी के प्रयोगशाला सहायक मांगीलाल शर्मा, क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नारायणलाल मीणा, जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी गोपीलाल गायरी, एनसीसी कैडेट डिम्पल चौधरी, तेरहताल नृत्य कलाकार कालूदास, पन्नाधाय राजकीय महिला चिकित्सालय के वाशरमैन गौरीशंकर नागदा तथा उप वन संरक्षक उत्तर कार्यालय के वाहनचालक अजीतसिंह राठौड़ को सम्मानित किया गया।