जिला स्तर पर 56 तथा उपखण्ड स्तर पर 17 का होगा सम्मान

( Read 761 Times)

15 Aug 25
Share |
Print This Page

उदयपुर, 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट सेवाओं एवं विशिष्ट उपलब्धियों के लिए जिला स्तरीय मुख्य समारोह में 56 लोगों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं गिर्वा उपखण्ड स्तर पर 17 जनों को सम्मानित किया जाएगा। यह सभी सम्मान मुख्य समारोह में प्रदान किए जाएंगे।

जिला स्तर पर यह होंगे सम्मानित
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि गांधी ग्राउण्ड में होने वाले स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में उपखण्ड अधिकारी गोगुन्दा शुभम् भैसारे, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ सुरेश कुमार जैन, सायरा तहसीलदार सुरेश मेहता, मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी, पीएचईडी केअधिशाषी अभियंता राजीव यादव, पन्नाधाय राजकीय महिला चिकित्सालय के विभागाध्यक्ष डॉ संगीता सेन, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के न्यूरोलॉजी विभाग के आचार्य डॉ तरूण कुमार रेलोत, उप जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक लक्ष्मणलाल सालवी, कोषाधिकारी ग्रामीण महेंद्र सिंह सीमार, भू अभिलेख निरीक्षक बड़गांव गणपत शर्मा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षाधिकारी डॉ बालगोपाल शर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेंद्र शर्मा, किडनी केयर हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेंटर की डॉ सोनिया गुप्ता, सूचना प्रौ़द्योगिकी एवं संचार विभाग के सहायक प्रोग्रामर सौरभ खमेसरा, एमडीएस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के निदेशक डॉ शैलेंद्र सोमानी, सहायक जनसंपर्क अधिकारी विनय सोमपुरा, विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता विजयकुमार यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रीडर वीरेंद्रसिंह राठौड़, एसपी ऑफिस के सहायक प्रशासनिक अधिकारी गजेंद्रकुमार दाधीच, आरएनटी मेडिकल कॉलेज की संस्थापन अधिकारी देविका जैन को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार आरएनटी मेडिकल कॉलेज की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर उमा सोनी, महाराणा भूपाल अस्पताल की नर्सिंग ऑफिसर सीमा चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी दिव्या राज चौहान, खण्ड विकास अधिकारमहीपसिंह जागावत, सहायक वनपाल जमनाकुमारी मीणा, कलक्ट्रेट कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्रसिंह चुण्डावत, कोटड़ा तहसील कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी अजयपालसिंह सिसोदिया, एसपी ऑफिस के कनिष्ठ सहायक मोईनुद्दीन शेख, आबकारी विभाग के प्रधान भण्डारपाल मनोजकुमार टांक, सीबीईओ कार्यालय बड़गांव के कनिष्ठ सहायक मोहनलाल मेघवाल, आबकारी विभाग के आदराम, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ हुसैनी बोहरा, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग की वरिष्ठ सहायक जयश्री शर्मा, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के वरिष्ठ सहायक सतीश पुरोहित, कलक्ट्रेट कार्यालय के निजी सहायक ग्रेड-प्रथम कुलदीपसिंह चुण्डावत, दैनिक भास्कर के पत्रकार कुणालसिंह सोलंकी, समाचार चैनल न्यूज 91 के वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली, एडीएम सिटी कार्यालय के सहायक कर्मचारी नारायणलाल पालीवाल, राउमावि बलीचा की अध्यापिका डॉ कौशल्या सोलंकी, नगर निगम सफाई कर्मचारी गुलफशा मुन्नवर, घनश्याम अंबालाल, किरण विनोद, मुक्केबाजी प्रशिक्षक नरपतसिंह चुण्डावत, तैराक हर्षदित्यसिंह राणावत, बॉक्सिंग खिलाड़ी प्रियदर्शी सिंह आशिया, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के योग केंद्र, नागरिक सुरक्षा विभाग के स्वयंसेवक बलवीर यादव, प्रगतिशील किसान गिरीश जाट व रमेशचंद्र डांगी, बॉक्सिंग खिलाड़ी कार्तिकेय चौहान, तीरंदाज वर्षिका चौधरी, वन्यजीव प्रेमी कमलेश सुथार, समाजसेवी मणीबेन पटेल, डॉ सुरेंद्रकुमार सामर, उप वन संरक्षक कार्यालय उत्तर के अर्जुनलाल तावड़ तथा विवेकानंद केंद्र विद्यालय ऋषभदेव की विजयश्री यादव को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

इन्हें मिलेगा उपखण्ड स्तरीय सम्मान
इसी प्रकार गिर्वा उपखण्ड स्तर पर योग प्रशिक्षक शुभम् पूर्बिया, खनि, अभियंता आरिफ मोहम्मद शेख, अधिवक्ता सैय्यद हुसैन, खान एवं भू विज्ञान विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दलीचंद डांगी, योगाचार्य प्रीतमसिंह चुण्डावत, सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक मदनसिंह रावल, रोकवुड्स हाई स्कूल के छात्र अरनव गोयल, सक्षम सोसायटी भूपालपुरा उदयपुर, पेसिफिक विश्वविद्यालय की प्रोफेसर रितु खन्ना, सेंट मेरी स्कूल की वेनिशा शांडिल्य, राउमावि टीडी के प्रयोगशाला सहायक मांगीलाल शर्मा, क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नारायणलाल मीणा, जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी गोपीलाल गायरी, एनसीसी कैडेट डिम्पल चौधरी, तेरहताल नृत्य कलाकार कालूदास, पन्नाधाय राजकीय महिला चिकित्सालय के वाशरमैन गौरीशंकर नागदा तथा उप वन संरक्षक उत्तर कार्यालय के वाहनचालक अजीतसिंह राठौड़ को सम्मानित किया जाएगा।
सम्मानित होने वाले व्यक्ति अपने प्रवेश पत्र (आमंत्रण पत्र) कलेक्ट्री स्थित 102 से प्राप्त कर सकते हैं


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like