उदयपुर, गुजरात संगीत नाटक अकादमी द्वारा नाटक के विकास हेतु गुजरात के रंगकर्मियों को आर्थिक सहायता हेतु नाटक तैयार कराए जाते है। इस योजना के अन्तर्गत पिछले कई वर्षो से गुजरात के कलाकार उदयपुर में अपनी नाट्य प्रस्तुति करते रहे है। इसी क्रम में 10 अगस्त 2025 को कर्णावती कला केंद्र, अहमदाबाद द्वारा जे.जी. कॉलेज के नाट्य विभाग के प्राध्यापक निरव वेगड़ा के निर्देशन में अपरान्ह 3ः30 बजे भारतीय लोक कला मण्डल के गोविन्द कठपुतली सभागार में नाटक ‘‘दिल का दरिया’’ प्रस्तुत किया जाएगा। यह एक हास्य का पुट लिए हुए संवेदनशील प्रस्तुति है। जिसे सुश्री शिल्पा ठाकर द्वारा लिखा गया है एवं अहमदाबाद के कलाकारों ने अपनी अभिनय प्रतिभा को प्रदर्शित किया है। यही नहीं इनके अभिनय से दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते है। नाटक में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।