उदयपुर, नारायण सेवा संस्थान के लियों का गुड़ा स्थित परिसर सेवा महातीर्थ में रविवार को 501 दिव्यांग निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर एवं भामाशाह सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें विभिन्न प्रान्तों के सेवा मनीषी एवं संस्थान की शाखाओं के प्रभारी मौजूद थे।
शिविर का उद्घाटन सेठ दमाजी भाई लक्ष्मीचंद जैन धर्म स्थानक, मुम्बई के ट्रस्टी भरत भाई विरानी ने किया। विशिष्ट अतिथि बड़ौदा के विजय कुमार, अषोक कुमार एवं नीलम दुबे थी।
अतिथियों ने संस्थान द्वारा संचालित चिकित्सालयों, निर्धन परिवारों के बच्चों की डिजिटल शिक्षा में समर्पित नारायण चिल्ड्रन एकेडमी, मूक-बधिर बच्चों के हस्तशिल्प केन्द्र, दिव्यांगजन के रोजगारोन्मुख, मोबाईल, सिलाई एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं फिजियोथेरेपी केन्द्र तथा कृत्रिम अंग एवं कैलिपर निर्माण कार्यशाला का अवलोकन किया और दिव्यांगजनों से मुलाकात की।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी विष्णु शर्मा हितैषी, यूनिट प्रभारी अनिल आचार्य, राकेश शर्मा, कृत्रिम अंग-कैलिपर प्रभारी डाॅ. मानस रंजन साहू, नारायण चिल्ड्रन एकेडमी की प्रिंसिपल अर्चना गोलवलकर, मुम्बई शाखा प्रभारी ललित लोहार ने अतिथियों व भामाशाहों को सम्मानित किया। संचालन कवि-लेखक महिम जैन ने किया।