GMCH STORIES

उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन का 75वाँ स्थापना दिवस आयोजित

( Read 3145 Times)

29 Jun 25
Share |
Print This Page
उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन का 75वाँ स्थापना दिवस आयोजित

 

उदयपुर। उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन का 75वाँ स्थापना दिवस आज चित्रकूट नगर स्थित टैक्स बार भवन में गरिमामयी एवं भव्य आयोजन के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल कटारिया ने टैक्स प्रोफेशनल्स के योगदान को राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण बताया और कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में इनकी भूमिका अतुलनीय है। राज्यपाल कटारिया ने कहा कि यह बहुत ही गर्व का विषय है कि आज हमारे देश के चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं कर सलाहकार के योगदान के बिना इस देश की आर्थिक प्रगति मुमकिन नहीं है यह तो इन्हीं की मेहनत का फल है कि हमारा देश आज दिन-ब-दिन प्रगति कर रहा है। आयकर एवं जीएसटी में प्रतिवर्ष अपने बजट की आंकड़ों से भी ज्यादा आ रहा है।
उन्होंने कहा कि इसी का नतीजा है कि हमारा देश आर्थिक दृष्टि से विश्व में अभी चैथे पायदान सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।यदि इसी प्रकार सतत प्रगति होती रही तो 2047 से पहले ही भारत सर्वश्रेष्ठ अर्थव्यवस्था बन सकता है। हमारंे सभी भारतीय ने हर समय इस देश के लिए बहुत कुछ किया है चाहे वह कारगिल हो चाहे कोविड का समय हो या अभी-अभी जो पाकिस्तान ने जो कायरना हरकत की उसका जवाब हो जिसे हमारे देश के वीर जवानों ने ही नहीं बल्कि सीमाओं पर बसे हुए देशवासियों ने दिया। समारोह में कटारिया ने 25 वर्ष और 50 वर्ष की सदस्यता पूर्ण कर चुके वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया।
उन्होंने सभी सदस्यों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए आयोजन की सफलता के लिए गौतम सुकलेचा एवं कार्यकारिणी, संयोजक सुधीर मेहता एवं युवा साथियों की विशेष सराहना की,साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि एसोसिएशन की युवा पीढ़ी को आगे लाकर उन्हें नेतृत्व में अवसर दिए जाएं, ताकि संगठन का भविष्य और अधिक सशक्त हो।
एसोसिएशन अध्यक्ष गौतम सखलेचा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मोटिवेशनल स्पीकर आशीष सिंघल द्वारा “कार्य और जीवन में संतुलन“, “तनावमुक्त जीवन“ तथा “सकारात्मक सोच“ जैसे विषयों पर सारगर्भित एवं प्रेरणादायक व्याख्यान दिया गया। इस सत्र का संचालन पवन तलेसरा द्वारा किया गया।
द्वितीय सत्र में उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए गौतम सुखलेचा ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि मुख्य अतिथि गुलाबचंद कटारिया एवं विशिष्ट अतिथि आशीष सिंघल, टैक्स बार के सदस्य, श्री वर्धमान मदारिया ओसवाल संघ मदारिया भवन के पदाधिकारियांे का स्वागत करते हुए बताया कि टैक्स बार एसोसिएशन उदयपुर का आज प्लेटिनम जुबली के रूप में 75 वां स्थापना दिवस है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की विशेष परंपरा रही है कि यहंा पर विगत 75 वर्षों से यहां पदाधिकारियों का चयन बिना किसी चुनाव प्रक्रिया के वरिष्ठों की सलाह से होता आया है। यह परंपरा संगठन में सौहार्द और एकता बनाए रखने में सहायक रही है। इसमें आज की बेला में हम उदयपुर टैक्स बार में करीब 325 से अधिक सदस्य है। आज से 75 वर्ष पूर्व 29 जून, 1951 में हमारे वरिष्ठ साथियों द्वारा इस संगठन की स्थापना की गई। 
कार्यक्रम के अंत में महामंत्री अंशुल जैन द्वारा सभी अतिथियों, सदस्यों एवं सहभागियों का आभार प्रकट किया गया। मंच संचालन सीए पंकज जैन द्वारा प्रभावी रूप से किया गया।
इस कार्यक्रम में आशीष कोठारी, खुशबू मालवीया,महेश मेनारिया,डी.एस. बाबेल, सी एस नेनावटी, शैलेष माहेश्वरी, आशीष रत्नावत, सीपी बंसल,आनंद पगारिया,कल्पेश जैन,आर.एल कुणावत, एस.सी. अजमेरा,एस.एस.सिंघवी, निर्मल सिंघवी, मनोहर लाल मेनारिया, अमित तिवारी,सुनील अग्रवाल, रमेश गर्ग,दीपक प्रजापत सहित लगभग 250 से अधिक सदस्य एवं एसोसिएशन परिवारजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण की भावना के तहत गुलाबचन्द कटारिया द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। 151 वृक्ष एवं पौध रोपण अभियान सुधीर मेहता के सहयोग से किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like