उदयपुर। प्रयाग सेवा संस्थान नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र ढीकली की ओर से नशा मुक्ति सप्ताह के तहत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में नारी वैभव मुहिम में महिलाओं को नशा मुक्ति जागरुकता का संकल्प दिलवाया गया।
प्रयाग सेवा स्थान नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र ढीकली के अध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह ने महिलाओं को संकल्प दिलाते हुए कहा कि इस अभियान में महिलाएं अगर आगे जाए तो हम जल्द से जल्द समाज को नशा मुक्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं में किसी भी काम को पूरा करने की दृढ शक्ति होती है। इसी के कारण वे लाखों लोगों को नशे से दूर चुकी है। किसी मोहल्ले में शराब की दुकान खुलने पर पहला विरोध महिला करती है। इसके बावजूद कई लोग समाज के सामने या चोरी छिपे नशा करते हैं। सिर्फ एक व्यक्ति के नशा करने से पूरा परिवार बर्बाद और बदनाम हो जाता है। उन्होंने महिलाओं का आह्वान किया कि वे अपने परिवार के युवाओं पर नजर रखे। अगर वे नशा करते हैं तो दृढता से उनका नशा छुडवाने का प्रयास करें। अगर नशे की आदत पड जाए तो नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र पर लाए जिससे उनकी जिंदगी बचाई जा सके। इस मौके पर महिलाओं ने भी अपने विचार रखते हुए नशे के कारण उनके आस पडोस व परिवार में हुए नुकसान के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रयाग सेवा संस्थान के निशांत जीनगर, दिनेश गुर्जर व अन्य कई कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।