उदयपुर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी 29 मई को उदयपुर प्रवास पर रहेंगे। श्री देवनानी 29 मई को सुबह 6.25 बजे जयपुर से प्रस्थान कर 7.30 बजे महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से प्रताप गौरव केंद्र उदयपुर आएंगे। यहां महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात 9.30 बजे होटल रेडिसन ब्लू में उदयपुर से संबंधित वर्तमान व पूर्व विधानसभा अध्यक्षों के समागम कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री देवनानी अपराह्न 3.30 बजे झाड़ोल पहुंच कर स्वामी विवेकानंद की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री देवनानी का रात्रि विश्राम सर्किट हाउस उदयपुर में रहेगा। अगले दिन 30 मई को सुबह 7.50 बजे डबोक एयरपोर्ट से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।