मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के संयुक्त प्रावधान में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम में श्री राम बजरंग दल मेवाड़ द्वारा राजस्थान कृषि महाविद्यालय में स्थित महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा पर पंचगव्य से स्नान माल्यार्पण पूजा अर्चना संस्थापक ख्याली लाल रजक, फौजी भाई ,प्रदेश अध्यक्ष मंजू गंधर्व के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सभी ने पूजा अर्चना करने के बाद निर्णय लिया कि 29 मई महाराणा प्रताप की शोभायात्रा में परिवार सहित पहुंचेंगे , इस अवसर पर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा कार्यक्रम संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत, सात दिवसीय कार्यक्रम संयोजक कमलेंद्र सिंह पंवार ,महामंत्री कुंदन सिंह मुरोली ,महेंद्र सिंह पाखंड, पुष्पराज सिंह शक्तावत के साथ संगठन के कार्यकर्ता रमेश माहेश्वरी, मेवाराम, चेतन वैष्णव , मीना सिसोदिया, दिशा सिसोदिया, सागर बाईं ,लीला शर्मा, विमला जैन ,पूरन सिंह परिहार ,माया जैन, अमर सिंह दुलावत, रामलाल माली आदि उपस्थित थे