उदयपुर। पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाबचंद कटारिया 2 जून से मुंबई, उदयपुर और जोधपुर के प्रवास पर रहेंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार श्री कटारिया 2 जून को सुबह 7.45 बजे रामभवन चण्डीगढ़ से प्रस्थान कर विमान द्वारा मुंबई पहुंचेंगे। वहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। अगले दिन 3 जून को मुंबई से प्रस्थान कर सुबह 11.15 बजे डबोक एयरपोर्ट आएंगे। शाम 4 बजे उदयपुर से जोधपुर के लिए सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान करेंगे। रात 9 बजे जोधपुर पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 4 जून को जोधपुर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेकर उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री कटारिया शाम 4.30 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। इसके पश्चात् शाम 6 बजे भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित पं दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानवदर्शन हीरक जयंती समारोह में भाग लेंगे। अगले दिन 5 जून को श्री कटारिया सुबह 7.50 बजे डबोक एयरपोर्ट से विमान द्वारा चण्डीगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।