पतंजलि योग परिवार उदयपुर द्वारा मनवाखेड़ा स्थित वीरवाल जैन समाज छात्रावास में 18 मई 2025 से सतत चल रहे इंटीग्रेटेड सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में योग प्रेमी भी सतत जुड़ते जा रहें हैं।
संवाद प्रभारी एवं योग साधक जिग्नेश शर्मा ने बताया कि इंटीग्रेटेड सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के साथ जिला स्तरीय योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास योगाचार्य प्रीतम सिंह चुण्डावत द्वारा आसनों में ठहराव करते हुए तथा एकीकृत पद्धति से योगाभ्यास करवाते हुए होने वाले लाभ व सावधानियों को विस्तार से बताया। योग सत्र के अंत में जयकार भी लगाए गए।
योग शिविर में पतंजलि परिवार उदयपुर के मुकेश पाठक, मोहन सिंह शक्तावत, नरेश पालीवाल, जिग्नेश शर्मा, पूरण सिंह राठौड़, महिपाल सिंह चुंडावत, नाथूलाल धींग, अरविंद बापना, मनोहर सिंह राठौड़, राहुल वैरागी आदि योगाचार्यों का सराहनीय सहयोग रहा।
शिविरार्थियों ने योग आयोजन की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया।