उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर हेरिटेज के आतिथ्य में रोटरी जिला 3056 की दो दिवसीय लर्निंग असेंबली ’अशोक स्मित’ में आयोजित की गई। असेंबली का उद्देश्य आगामी 1 जुलाई 2025 से प्रारंभ होने वाले रोटरी सत्र 2025-26 में जिले के 85 रोटरी क्लबों का नेतृत्व संभालने वाले सहायक प्रांतपाल, अध्यक्ष, सचिव, बोर्ड के निदेशकों और जिला स्तरीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करना था जिससे उनको वर्ष पर्यंत रोटरी अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों के अनुरूप किए जाने वाले कार्यक्रमो की रूपरेखा बनाने और उनके सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी आसानी से दी जा सकें।
असेंबली कन्वीनर प्रांतपाल मनोनीत दीपक सुखाड़िया और आयोजन समिति अध्यक्ष संजीव जोधावत ने बताया कि असेंबली उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने सभी रोटेरियन से आव्हान किया कि युवाओं, महिलाओं और वृद्धजनों के हितार्थ शिक्षा, स्वास्थ्य, नशामुक्ति, रोजगार, मानसिक विकास आदि से जुड़े प्रभावी प्रोजेक्ट्स के द्वारा क्षेत्र विशेष की आवश्यकतानुरूप सेवाएं देवें।
असेंबली के उद्घाटनकर्ता और मुख्य वक्त रोटरी अंतरराष्ट्रीय निदेशक बैंगलोर से आये फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पी नागेश थे। उन्होंने रोटरी के 120 वर्षों की विभिन्न उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए रोटरी सदस्यों को समय अनुरूप सेवा कार्यों में नवीनता और उत्कृष्टता लाने की आवश्यकता जताई।
जिला लर्निंग फैसिलिटेटर अजय काला ने लर्निंग असेंबली का प्रारूप प्रस्तुत किया। प्रारंभ में पूर्व प्रांतपाल डॉ अशोक गुप्ता और रमेश चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सभी की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
प्रतिभागियों को मुंबई के वरिष्ठ चिकित्सक रोटेरियन डॉ बाल ईनामदार, मेहसाणा से पूर्व प्रांतपाल मॉलिन भाई पटेल, दिल्ली से पिंकी, ज्योति राय, पीडीजी निर्मल सिंघवी, पीडीजी रत्नेश कश्यप, निवर्तमान पीडीजी डॉ निर्मल कुमावत, सीकर से पीडीजी डॉ बलवंत सिंह चिराना, वर्तमान प्रांतपाल डॉ राखी गुप्ता, प्रांतपाल निर्वाचित प्रज्ञा मेहता, अरुण बगडिया आदि अनुभवी रोटेरियन के मार्गदर्शन का लाभ मिला।
पद्मश्री श्याम सुंदर पालीवाल ने पिपलांत्री मॉडल की विस्तार से जानकारी देते हुए रोटरी सदस्यों से अपनी गतिविधियों में जलसंरक्षण, पौधारोपण, नारीशक्ति उत्थान, बालिका शिक्षा और जैविक खेती संबंधित कार्यक्रमों का अधिकाधिक समावेश करने का आग्रह किया।
सहायक प्रांतपाल जयेश पारिख, समिति सचिव आशीष सिंह, कोचौयरमैन दीपक गोयल, रोटरी क्लब उदयपुर हेरिटेज के अध्यक्ष डॉ दीपक शर्मा, सचिव डॉ शैलेन्द्र सोमानी, कोषाध्यक्ष विजय वाधवानी, धीरेन्द्र सचान, हिमांशु चौधरी, राजकुमार टाया, सौरभ सिरोया, विमल डागलिया, जिेतेंद्र तलेसरा, वसंत खमेसरा, गजेंद्र सुयल, दिनेश सुहालका, दीपक भंसाली, ऋषि कोठारी, अनुभव लाडिया, प्रदीप मेहता, अतुल चंडालिया, रविन्द्र पारखआदि सदस्यों की भागीदारी रही। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सेन ने किया।
असेंबली में जयपुर, कोटा, सीकर, दौसा, बांसवाड़ा, उदयपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, मालपुरा, आदि विभिन्न शहरों में स्थित 85 क्लब से लगभग 300 सदस्यों ने भाग लिया।