उदयपुर। शक्ति नगर स्थित झूलेलाल भवन में दिनांक 26 मई से पूज्य जैकबआबाद सिंधी पंचायत एवं हिरण मगरी सिंधी युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में दस दिवसीय नि:शुल्क सिंधी वर्कशॉप का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अहमदाबाद से आए सिंधी फिल्म वरदान के प्रसिद्ध प्रोड्यूसर व डायरेक्टर नरेश जी उद्यानी, फिल्म कलाकार कमल वरदानी एवं पूर्व राजस्थान राज्य मंत्री हरीश राजानी द्वारा भगवान झूलेलाल सांई की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन कर शिविर प्रारंभ किया गया।
युवा संगठन के राहुल निचलानी ने बताया कि इस वर्कशॉप में कुल 595 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया है, जिनकी आयु 6 वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक है। यह वर्कशॉप समाजसेवा की भावना से आयोजित की गई है जिसमें विभिन्न प्रकार की कलात्मक और रचनात्मक गतिविधियाँ सिखाई जा रही हैं।
वर्कशॉप में सिखाई जा रही मुख्य कार्यशाला:
योगा: लक्षिता साधवानी
मेहंदी कला: भूमिका चावला
चॉकलेट मेकिंग: नीलम तलदार
मेकअप: हीना तलरेजा
नेल आर्ट: आयुषी वाधवानी
हेयर आर्ट: लवी बत्रा
आर्ट क्लास: प्रेरणा तलरेजा, पार्वती रामचंदानी एवं रंजना छाबड़ा
प्रीमिक्स: उर्मी वरलानी
अंग्रेज़ी भाषा शिक्षण: प्रज्ञा तलरेजा एवं दिनेश सचदेव द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है
सेवा एवं सहयोग देने वाले प्रमुख सदस्य:पायल माखिजा, मनाली मोगरी, रीतिका साधवानी, नेहा वाधवानी, रिद्धिमा टंडन, मोहन पारवानी, कल्पना चोटवानी, महिमा चुघ आदि ने निस्वार्थ भाव से सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में कमलेश राजानी, उमेश पुरसवानी एवं राहुल निचलानी ने भी विशेष सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री हरीश राजानी ने कहा कि"समाज हित में इस प्रकार की गतिविधियाँ आगे भी निरंतर आयोजित की जाती रहेंगी ताकि हर आयु वर्ग के लोग लाभान्वित हो सकें।" यह वर्कशॉप समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही है जिसमें लोग अपने कौशल को निखारने और कुछ नया सीखने के उद्देश्य से सम्मिलित हो रहे हैं।