उदयपुर। उदयपुर संभाग में पशुपालन के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देकर अतिरिक्त निदेशक पद से सेवानिवृत डॉ ललित जोशी को भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने नेशनल लेवल मॉनिटर नियुक्त किया है। वे पशुपालन एवं डेयरी की केंद्रीय योजनाओं के मूल्यांकन के लिए 28 मई से 31 मई तक नागालैंड राज्य का दौरा करेंगे। जोशी ने बताया कि वे वहां पर वे दीमापुर एवं परन जिलों का दौरा कर केंद्रीय योजनाओं का मूल्यांकन करेंगे। साथ ही दिनांक 28 मई एवं 31 मई को राज्य की राजधानी कोहिमा में राज्य स्तरीय उच्च अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। इससे पूर्व डॉ जोशी ने उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल की पशुपालन संबंधी केंद्रीय योजनाओं का मूल्यांकन कर केंद्र को अपनी रिपोर्ट भेजी थी