उदयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से विभिन्न सैक्टर्स में निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को चेम्बर आफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज उदयपुर के पीपी सिंघल ऑडिटोरियम में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिला उद्योग केंद्र के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में रीको, सिडबी, एवं समस्त बैंक, औद्योगिक संघ, पर्यटन एसोसिएशन, सी.ए. एसोसिएशन आदि से लगभग 225 उद्यमियों एवं प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यशाला में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा ने राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2024, राजस्थान एमएसएमई पॉलिसी-2024, राजस्थान ओडीओपी पॉलिसी-2024, सहायक आयुक्त सुश्री देवयानी डोडिया ने एकीकृत क्लस्टर डवलपमेंट योजना, राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी-2024 एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य अधिकारी श्री चोखाराम ने राजस्थान लोजिस्टिक्स पॉलिसी-2025, राजस्थान टैक्सटाइल एण्ड अपेरल पॉलिसी-2025, राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी-2025, के संबंध में उद्यमियों और निवेशको को पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से अवगत कराया। निवेशकों के प्रश्नों के उत्तर एवं शंका समाधान किया गया।
कार्यशाला में रीको के वरि0 उप महाप्रबंधक ने रीको के नए औद्योगिक क्षेत्रों में ई-ऑक्शन द्वारा औद्योगिक प्लॉट एवं नॉन औद्योगिक प्लॉट नर्सिंग होम/होटल एवं वाणिज्यिक गतिविधियों हेतु आवंटित किए जाने बाबत् अवगत कराया। वाणिज्यिक भूखण्डों में कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स, मॉल, होटल, सिनेमा, मल्टीप्लेक्स, वेयर हाउसिंग, पेंट्रोल पंप, वे-ब्रिज आदि कार्य किए जा सकते हैं।
कार्यशाला में रीको के वरि उपमहाप्रबंधक अजय पण्डया, पर्यटन विभाग के उप निदेशक शिखा सक्सेना, यूसीसीआई अध्यक्ष एम.एल. लुणावत, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष राजेन्द्र सुराणा, उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति के अध्यक्ष कपिल सुराणा, एसएसआई एसोसिएशन के अध्यक्ष वाई.एस. सिंघवी, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुदर्शन देव सिंह कारोही उपस्थित रहे। जीएम डीआईसी श्री शर्मा ने उपस्थित सभी उद्यमियो को राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नीतियों का लाभ लेकर राष्ट्र निर्माण में स्वयं का उद्योग लगाकार भागीदारी देने हेतु प्रेरित किया।