उदयपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने अपने बयान में कहा कि भाजपा शासन में देश के संविधान को कमजोर करने का काम किया जा रहा है। साथ ही संवैधानिक पदों पर बैठे लोग भी पद की गरिमा के विपरीत पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं। शर्मा ने अंता विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता निरस्त करने में लगाए गए 23 दिन का उदाहरण देते हुए कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ 24 घंटे में कार्रवाई की और मीणा के खिलाफ 23 दिन में। एक देश में यह अलग-अलग कानून किसी भी दृष्टि से ठीक नहीं है। वहीं इन्होंने चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त 'को चुनने की समिति से भाजपा की केंद्र सरकार ने उच्चत्तम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को हटा दिया और अब महाराष्ट्र में विधानसभा व लोकसभा चुनावों में वोटर लिस्ट में जो मतदाताओं की संख्या बढ़ गई, उसकी जानकारी मांगने पर भी राहुल गाँधी को चुनाव आयोग द्वारा जानकारी प्रदान नहीं की जा रही है। शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में कार्यक्रम सरकार द्वारा आयोजित हो रहे हैं किंतु उन कार्यक्रमों में पार्टी का प्रचार किया जा रहा है।