उदयपुर। उदयपुर उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन,उदयपुर टेक्स बार चौरिटेबल सोसायटी व सुखलेचा चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 25 मई को विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, भर्ती एवं रक्तदान शिविर का सूरजपोल मेवाड़ मोटर्स गली श्री जिनदत सूरी जैन धर्मशाला वासुपूज्य कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगा। जिसके लिये 200 से अधिक लोगों ने अब तक पंजीयन करा लिया है।
उदयपुर टैक्स बार के अध्यक्ष एवं सुखलेचा चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव सीए गौतम सुखलेचा ने बताया कि अब तक 6 लोगों ने देहदान के लिये संकल्प पत्र भरा है। इसके अलावा 16 जनों ने रक्तदान करने की ईच्छा जताई है। कल मौके पर और रक्तदाता जरूरतमंदो के लिये रक्तदान करेंगे। सुखलेचा ने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर मेडिकल एवं ब्लड डोनेशन केम्प के होर्डिंग लगाये गये है।
सुखलेचा ने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर पेम्पलेट का वितरण किया जा रहा है ताकि जरूरमंद व्यक्ति एवं रोगी इस शिविर मैं पंजीयन करा कर इस शिविर का लाभ ले सकें। अंकुश जैन ने बताया कि शिविर में उपलब्ध निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध रहेगी। जिसमें रोगियों को परामर्श, ईसीजी, शुगर व ब्लड प्रेशर की जाँच चयनित रोगियों के लिए ईको, टीएमटी, सोनोग्राफी,एक्सरे, मेमोग्राफी, पैप स्मीयर व रक्त जांच की जायेगी। सभी रोगियों को शिविर में निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि चयनित रोगियों हेतु विशेष निःशुल्क सर्जिकल सेवाएँ एवं लैंस सहित मोतियाबिंद ऑपरेशन,हर्निया, अपेंडिक्स, नाक-कान गला के सामान्य ऑपरेशन,दंत चिकित्सा, दाँत निकालना, सफाई, भटराव आदि,विशेष खून की जांचे,शुगर, कोलेस्ट्रॉल, लीवर, किडनी, थायराइड, यूटिक एसिड, यूटिया सी.बी.सी. सीटम पी. एस. ए.. यूटीन आदि निःशुल्क की जायेगी। आयोजकों की ओर से सभी तरह के सामान्य ऑपेरशन को लाने जाने की सुविधा निःशुल्क रहेगी। ईको व टीएमटी, सोनोग्राफी,एक्सरे, पैप स्मीयर, निःशुल्क सामान्य खून की जांचे शुगर, कोलेस्ट्रोल, लीवर,किडनी, थायराइड, यूटिक एसिड, यूरिया आदि की जाचंे निःशुल्क की जायेगी। उदयपुर टैक्स बार के सचिव श्री अंकुश जैन ने इस शिविर में रक्तदान किया जाएगा , गौतम सुखलेचा द्वारा इस शिविर में 90 वीं बार रक्तदान कर रिकॉर्ड बनायेंगे। देहदान एवं नेत्रदान के संकल्प भी इस शिविर में भराए जाएंगे। शिविर में भीलों का बेदला स्थित पेसिफिक हॉस्पीटल का भी शिविर में सहयोग रहेगा।