उदयपुर। श्रीजैनाचार्य देवेंद्र मंडल संस्थान की ओर से देवेंद्र धाम में आज से 8 दिवसीय नैतिक संस्कार शिविर प्रारम्भ हुआ।
संस्थान अध्यक्ष संध्या नाहर ने बताया कि शिविर का उद्घाटन शशि भंडारी ने उद्घाटन कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नवकार मंत्र प्रार्थना एवं ध्यान किया गया। शिविर में 90 बच्चे भाग ले रहे हैं। प्रथम दिन गर्वित चौधरी द्वारा शिविरार्थियों को योगा का प्रशिक्षण कर देकर इससे होने वाले फायदे बतायें।
मंत्री इंदिरा चौरड़िया ने बताया कि इसके अतिरिक्त शिविर में धार्मिक भजन प्रतिक्रमण,भक्तांबर, सामायिक आदि का प्रशिक्षण मधु खिमेसरा, डॉ.स्नेहा बाबेल, मीनू छाजेड़, ललिता बापना द्वारा व आर्ट एंड क्राफ्ट की क्लास प्रेम नाहर, रुचि चोरडिया, रेखा चित्तौड़ा द्वारा तथा डांस की क्लास शीतल द्वारा कक्षाएं अर्जित की जाएगी। साक्षी,लीला नाहर, मार्गदर्शीका ममता रंाका, संगठन मंत्री रंजना चौहान ने बताया कि शिविर प्रातः 6.30 बजे से 11.30 बजे तक चलेगा। जिसमें 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चे भाग ले रहे हैं। अंत में धन्यवाद की रस्म कोषाध्यक्ष विनीता पामेचा अदा की।