योग दिवस समारोह में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करें : जिला कलक्टर
16 जून से शुरू होंगे साप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रम
एक माह तक चलेगा प्रोटोकॉल के अनुसार योग का पूर्वाभ्यास
उदयपुर। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप से आयोजित करने को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में तैयारी बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें योग दिवस पर पंचायत से लेकर जिला स्तर पर निर्धारित प्रोटोकॉल के साथ भव्य एवं सफल आयोजन करने पर चर्चा की गई। साथ ही कार्यक्रम में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
बैठक के प्रारंभ में योग दिवस समारोह के नोडल अधिकारी तथा उपनिदेशक आयुर्वेद डॉ राजीव भट्ट ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में जानकारी दी। सहायक नोडल अधिकारी डॉ शोभालाल औदिच्य ने बताया कि इस वर्ष योग दिवस समारोह की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग तय की गई है। जिला स्तरीय समारोह प्रति वर्ष की भांति गांधी ग्राउण्ड में आयोजित होगा। इसमें सभी जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस जवान, खिलाड़ी, एनएसएस-स्काउट गाडड स्वयंसेवक, खिलाड़ी, शिक्षक गण, विभिन्न महाविद्यालयों व विद्यालयों से छात्र-छात्राएं आदि भाग लेंगे।
जिला कलक्टर श्री मेहता ने जिला स्तरीय समारोह के लिए गांधी ग्राउण्ड में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर भी योग दिवस कार्यक्रम को पूर्ण प्रोटोकॉल के साथ भव्य रूप से आयोजित करने के निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे। बैठक में जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह, एडीएम सिटी वारसिंह सहित सभी विभागों के अधिकारीगण, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
16 जून से प्रारंभ होंगे जागरूकता कार्यक्रम
सहायक नोडल अधिकारी डॉ औदिच्य ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 16 जून से जागरूकता कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। इसमें 16 जून को सुखाडिया समाधि पार्क तथा 17 को सहेलियों की बाड़ी में योग प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास होगा। 18 जून को ऑनलाइन योग आधारित प्रश्नोत्तरी स्पर्धा तथा 18 को ही मोतीमगरी गेट से देवाली छोर तक योग जागरूकता रैली का आयोजन होगा। 19 जून को फतहसागर की पाल पर योग पूर्वाभ्यास तथा अपराह्न 3 बजे से मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर में योग आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। 20 जून को गांधी ग्राउण्ड में योग प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास तथा 21 जून को मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
योग पूर्वाभ्यास प्रारंभ, एक माह तक चलेंगी गतिविधियां
बैठक में नोडल अधिकारी डॉ भट्ट ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर इस बार सरकार के निर्देश पर विशेष योग पूर्वाभ्यास सत्र एक माह तक संचालित किए जा रहे हैं। इसका शुभारंभ मंगलवार 20 मई से किया गया। आगामी 21 जून तक प्रतिनिधि शहर के अलग-अलग स्थानों पर योग पूर्वाभ्यास सत्र आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक आमजन इससे जुड़ सकें।