GMCH STORIES

ट्रेवल मार्ट के जरिए पर्यटन की नई परिभाषा लिखेगा उदयपुर

( Read 535 Times)

20 May 25
Share |
Print This Page

उदयपुर। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के तहत पर्यटन और कला के क्षेत्र में ट्रेवल मार्ट्स की बढ़ती भूमिका को देखते हुए अब उदयपुर और जोधपुर में भी ट्रेवल मार्ट्स का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में पर्यटन विभाग उदयपुर द्वारा शुक्रवार को आरटीडीसी होटल काजरी में पर्यटन क्षेत्र के स्टेकहोल्डर्सए ट्रेवल एजेंट्सए होटल एसोसिएशन और यूसीसीआई के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

संयुक्त निदेशक पर्यटन सुश्री सुमिता सरोच ने बताया कि राज्य सरकार का उद्देश्य प्रदेश को एक मल्टी डायमेंशनलण् एक्सपीरियंस बेस्ड डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करना है। उदयपुर में ट्रेवल मार्ट का आयोजन इस पूरे संभाग के पर्यटन को एक नया आयाम देगा।

उदयपुर में होने वाले ट्रेवल मार्ट में देश भर से पर्यटन के स्टेकहोल्डर्स उपस्थित रहेंगे। जिससे उदयपुर संभाग से जुड़े पर्यटन उद्यमियों को अपने उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने में मदद मिलेगी। उदयपुर के नए पर्यटन स्थलों को काफी लाभ मिलेगा। यहां आने वाले पर्यटकों के पास अन्य विकल्प भी मौजूद होंगे। आगामी ट्रेवल मार्ट के जरिए उदयपुर में पर्यटकों के नाइट स्टे में भी इजाफा होगा जिससे पर्यटन व्यवसाय नए आयाम स्थापित करेगा।

ट्रेवल मार्ट के जरिए वेडिंग टूरिज्म में अग्रणी उदयपुर को आने वाले समय में कॉर्पोरेट आयोजनों और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों के लिए भी एक उपयुक्त स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। ऐसे आयोजनों के माध्यम से न सिर्फ उदयपुर शहर वरन उदयपुर संभाग की पर्यटन क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

आयोजन के स्थल एवं रूपरेखा पर चर्चा
बैठक में पर्यटन विभाग से सुश्री शिखा सक्सेना उपनिदेशकए सुश्री दिव्यानी वर्डिया सहायक निदेशकण् श्रीमति नीलू राठौड पर्यटन अधिकारी व पर्यटन क्षेत्र के प्रतिनिधियों मनीष गलुंडिया सीनियर वाईस प्रेसिडेंट यूसीसीआईए सुदर्शन देव सिंहए प्रेसिडेंट होटल एसोसिएशनए यु बी श्रीवास्तवए प्रेसिडेंट यूएचयूए नरपत सिंहए प्रेसिडेंट ट्रेवल एसोसिएशनए जी एस सिसोदिया यूसीसीआईए राकेश चौधरी प्रेसिडेंट एचएसडीआर ने भाग लिया और ट्रेवल मार्ट के आयोजन को लेकर अपने विचार एवं सुझाव साझा किए। बैठक में यूबी श्रीवास्तव प्रेसिडेंट यूएचयू के द्वारा ट्रैवल मार्ट हेतु तीन दिवसीय आयोजन का प्रस्ताव रखा गया जिसमें प्रथम दिवस को उद्घाटन व दूसरे व तीसरे दिन बी2बी मीटिंग आयोजित किए जाने का प्रस्ताव दिया। आयोजन के स्थल हेतु सुदर्शन देव सिंह अध्यक्ष होटल एसोसिएशन के द्वारा तीन सुझाव प्राप्त हुए जिससे स्टेकहोल्डर द्वारा आगामी दिनों में स्थलों का निरीक्षण कर चयन किया जाएगा। श्री मनीष गलुंडिया सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यूसीसीआई ने कहा कि उक्त आयोजन के संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट पर्यटन विभाग का सोमवार को प्रस्तुत की जाएगी। सभी ने इसे उदयपुर के पर्यटन विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया। स्टेक होल्डर्स का कहना था संभागीय स्तर पर ट्रेवल मार्ट के आयोजन से पर्यटन क्षेत्र से जुड़े छोटे व बड़े सभी स्तर के व्यायवसायियों को फायदा होगा। स्टेक होल्डर्स का मानना था कि भविष्य में इस तरह के आयोजन उदयपुर पर्यटन को नए सिरे से परिभाषित कर सकेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like