उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, भीलों का बेदला, उदयपुर उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन,उदयपुर टेक्स बार चौरिटेबल सोसायटी व सुखलेचा चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 25 मई को विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, भर्ती एवं रक्तदान शिविर का श्री जिनदत सूरी जैन धर्मशाला, वासुपूज्य कॉम्प्लेक्स, सूरजपोल मेवाड़ मोटर्स गली में आयोजन किया जा रहा है। शिविर प्रात 9.30 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक चलेगा।
सीए गौतम सुकलेचा ने बताया कि शिविर में मिलने वाली सेवाएँ एवं सुविधाएँ
शिविर में उपलब्ध निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध रहेगी। जिसमें रोगियों को परामर्श, ईसीजी, शुगर व ब्लड प्रेशर की जाँच चयनित रोगियों के लिए ईको, टीएमटी, सोनोग्राफी,एक्सरे, मेमोग्राफी, पैप स्मीयर व रक्त जांच की जायेगी। सभी रोगियों को शिविर में निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध करवाई जाएँगी।
उन्होंने बताया कि चयनित रोगियों हेतु विशेष निःशुल्क सर्जिकल सेवाएँ एवं लैंस सहित मोतियाबिंद ऑपरेशन,हर्निया, अपेंडिक्स, नाक-कान गला के सामान्य ऑपरेशन,दंत चिकित्सा, दाँत निकालना, सफाई, भटराव आदि,विशेष खून की जांचे,शुगर, कोलेस्ट्रॉल, लीवर, किडनी, थायराइड, यूटिक एसिड, यूटिया सी.बी.सी. सीटम पी. एस. ए.. यूटीन आदि निःशुल्क की जायेगी।
शिविर में विशेषज्ञ एवं अनुभवी डॉक्टर्स की टीम में जनरल मेडिसिन (फिजिशियन) डॉ. निलेश पति,बालरोग विशेषज्ञ डॉ. पुनीत जैन, न्यूरो सर्जन डॉ. अंतरिक्ष जोशी,हड्डी रोग, स्पाइन एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. दीपक अग्रवाल,नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. दृष्टि नागपाल,जनरल सर्जन डॉ. सुमित नारायण,चर्म रोग एवं सौंदर्य विशेषज्ञ डॉ. राहुल प्रताप,हृदय रोग विशेषज्ञ (कार्डियोलॉजिस्ट) डॉ. सी. पी. पुरोहित,जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. धवल शर्मा,कैंसर रोग सर्जन डॉ. सौरभ शर्मा,स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आकांशा अग्रवाल,फेफड़े एवं श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार,नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. अभिजित काके,मूत्र एवं पथरी रोग विशेषज्ञ (यूटोलॉजिस्ट) डॉ. हार्दिक पटेल सेवायें देंगे। आयोजकों की ओर से सभी तरह के सामान्य ऑपेरशन को लाने जाने की सुविधा निःशुल्क रहेगी। ईको व टीएमटी, सोनोग्राफी,एक्सरे, पैप स्मीयर, निःशुल्क सामान्य खून की जांचे शुगर, कोलेस्ट्रोल, लीवर,किडनी, थायराइड, यूटिक एसिड,
यूरिया आदि की जाचंे निःशुल्क की जायेगी। इस असवर पर आयोजित बैठक में उदयपुर टैक्स बार सचिव सीए अंकुश जैन, कोषाध्यक्ष सी पी बंसल, उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन अध्यक्षएवं सुखलेचा चौरिटेबल ट्रस्ट के सचिव सीए गौतम सुखलेचा, सुखलेचा चौरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी एडवोकेट अमित तिवारी एवं टैक्स बारके सदस्य महेश मंडोवरा मौजूद थे।