GMCH STORIES

मुंबई JISO हेल्थ केयर प्रकल्प की लॉन्चिंग में कई बड़ी हस्तियां हुई शामिल, जिनमें श्री मंगल प्रभात लोढ़ा, श्री दत्तात्रेय भरने मामा, श्री ललित गांधी, श्री मानेक शाह, श्री सी सी डांगी, श्री नितिन वोरा, और श्री रमेश ओसवाल ने की शिरकत

( Read 677 Times)

19 May 25
Share |
Print This Page

मुंबई JISO हेल्थ केयर प्रकल्प की लॉन्चिंग में कई बड़ी हस्तियां हुई शामिल, जिनमें श्री मंगल प्रभात लोढ़ा, श्री दत्तात्रेय भरने मामा, श्री ललित गांधी, श्री मानेक शाह, श्री सी सी डांगी, श्री नितिन वोरा, और श्री रमेश ओसवाल ने की शिरकत

जिसो (JISO) – जैन इंटरनेशनल सेवा ऑर्गेनाइजेशन, जो श्वेतांबर, दिगंबर, स्थानकवासी और तेरापंथ – इन चारों प्रमुख जैन संप्रदायों को एकजुट कर एक वैश्विक डिजिटल मंच पर लाने का संकल्प लेकर कार्य कर रहा है। यह दुनिया की पहली ऐसी संस्था है जो हर जैन परिवार के हर सदस्य को बिना किसी भेदभाव के निःशुल्क डिजिटल सदस्यता प्रदान करती है।
बड़े हर्ष और गौरव की बात है कि ‘जिसो हेल्थ केयर सेवा’ का भव्य शुभारंभ मुंबई महानगर में हुआ है, परम पूज्य आचार्य भगवंत नयपद्मसूरीश्वरजी म.सा. की पावन निश्रा में। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में * श्री मंगल प्रभात लोढ़ा  कैबिनेट मंत्री, श्री दत्तात्रेय भराणे (मामा) – कैबिनेट मंत्री, महाराष्ट्र सरकार, श्री ललित गांधी  राज्य मंत्री,  श्री माणेकशाह - MASCOT इंटरनेशनल के चेयरमैन,
 श्री सी.सी डाँगी, श्री नीतिन वोरा, श्री रमेश ओसवाल मौजूद रहे ।
परम पूज्य आचार्य भगवंत *नयपद्मसूरीश्वरजी म.सा*. ने कहा कि जो काम JISO का डिजिटल प्लेटफार्म कर रहा है वो काम जैन समाज में आज तक किसी ने नहीं किया"
श्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि "जिसो की तरफ से आज गुरु महाराज की प्रेरणा से मेडिकल और कोई भी सेवा करना लाभकारी होगा।
श्री दत्तात्रेय भरने ने कहा "आज जिसो की तरफ से सभी के साक्षी में जिसो हेल्थ केयर का शुभारंभ हुआ है, जिसमें सभी जैन समाज ने हिसा लिया और जिसो की और से सभी मुंबई के जरुरतमंद जैन समाज के लोगो की मदद की जा रही हैं.
श्री ललित गांधी ने कहा "जैन समाज भारत का सबसे ज्यादा दान और टैक्स देने वाला समाज है। जैन समाज में दान को लेकर कई  सामाजिक कार्य किया जाता है, इसी तरह जिसो की नई सोच भी जैन समाज में सेवा के लिए आगे आई है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like