उदयपुर। गौरव मॉर्निंग क्रिकेट क्लब, उदयपुर द्वारा भारतीय सेना के जवानों के कल्याण के लिए ₹1,40,000 की राशि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, उदयपुर को प्रदान की गई। यह राशि डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता को सौंपी गई।
गौरव क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने बताया कि भारतीय सेना हमारे देश की सुरक्षा में निरंतर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। हाल ही में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकियों पर सफल कार्रवाई कर देश की सीमाओं की सुरक्षा को और अधिक मजबूत किया है। सेना का यह पराक्रम देशवासियों को गर्व का अनुभव कराता है।
क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि भारतीय नागरिकों को एक सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए सेना दिन-रात कार्य कर रही है। सैनिकों का यह योगदान अमूल्य है और हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी बनती है कि हम भी अपने स्तर पर सेना के लिए कुछ योगदान करें।
इसी सोच के साथ गौरव मॉर्निंग क्रिकेट क्लब ने यह निर्णय लिया कि क्लब की ओर से सैनिकों के कल्याण के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह राशि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के माध्यम से उन जवानों और उनके परिवारों तक पहुंचेगी जो देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हैं।
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने क्लब के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि समाज को सेना के प्रति इस तरह के सहयोग और समर्थन से प्रेरणा लेनी चाहिए।