Aउदयपुर– श्रीमेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान चित्तौड़ा हस्त शिल्प कलाकेंद्र के संयुक्त तत्वाधान में उपराष्ट्रपति भैरो सिंह जी शेखावत की 15 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर क्षत्रिय राजपूत महासभा के कुंवर विजय सिंह कच्छावाहा ने डॉ. चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा द्वारा शेखावत की जीवनी पर निर्मित लघु पुस्तिका का विमोचन करके शेखावत के योगदान का वर्णन किया यह जानकारी कुंवर विजय सिंह कच्छावाहा ने दी।