उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज में अपने 29वंे स्थापना दिवस के अवसर पर ऐश्वर्या नाट्य विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव अभिव्यक्ति का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। अतिथि के रूप में रिटायर्ड डीआईजी जेल, प्रीता भार्गव और समाजसेवी दीपक सुखाडिया उपस्थित रहे।
समापन समारोह में शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विजेताओं को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ग्रुप डांस बैले प्रतियोगिता रही, जिसमें पौराणिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। जिसमें विजेता के रूप में विजन एकेडमी स्कूल तथा उपविजेता के रूप में ए-वन स्कूल रहा। विजेता टीम को 11000 रूपये का नकद पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को 5000 रूपये एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। साथ ही ग्रुप डांस बैले के लिए स्कॉलर्स एरेना ,आर के पुरम ब्रांच को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर अतिथि प्रीता भार्गव ने कहा कि आप सभी विद्यार्थियों की प्रतिभा और उत्साह को देखकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। आपकी प्रस्तुतियों ने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया है। मुझे विश्वास है कि आप सभी अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे। अतिथि दीपक सुखाड़िया ने कहा कि आप सभी विद्यार्थियों की रचनात्मकता और नवाचार ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। मैं आपको जीवन में आगे बढ़ने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं देता हूँ। अतिथियों द्वारा श्रेष्ठ प्रस्तुतियो को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।
प्रिंसिपल डॉ. रितु पालीवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में शहर के 45 शैक्षणिक संस्थानों के 600 से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए। उन्होंने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन भाविनी राठौर और प्रांजल मोगरा ने किया। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इसके साथ ही खुशी व उल्लास के साथ पांच दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव अभिव्यक्ति का समापन समारोह संपन्न हुआ।