उदयपुर : विज्ञान समिति नवाचार महिला प्रकोष्ठ में आज दिनांक 10 मई को विज्ञान समिति हाल में महिला उपयोगी कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें स्पेशल फेस योगा स्पेशलिस्ट शालिनी पोद्दार ने फेस योग पर लेक्चर देते हुए इसे विशेष महिलाओं के लिए बहुत ही उपयोगी बताया| उन्होंने बताया की माइग्रेन की समस्या महिलाओ के होर्मोन जनित होने से इस आधी आबादी को बहुत परेशान करती है |फेस योगा के माध्यम से इससे काफ़ी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है| इसी तरह ब्लड प्रेशर नियंत्रण में भी फेस योगा सहायक है| समिति के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि सभी उपस्थित 50 सदस्यो को फेस योगा कराया गया व इसे प्रतिदिन कर निरोगी रहने का संकल्प दिलाया गया | प्रारम्भ में शालिनी पोद्दार का स्वागत ग्रुप की संरक्षिका डॉ पुष्पा कोठारी ने किया एवं धन्यवाद अध्यक्षा संगीता भाणावत द्वारा ज्ञापित किया गया। ग्रुप को कन्वीनर आभा झंवार ने व्यवस्था में सहयोग किया व इस महत्वपूर्ण सेशन में आशा कोठारी, आशा सिसोदिया , मंजुला शर्मा,मंजू सिंघवी सहित 50 महिलाओं ने लाभ लिया ।