GMCH STORIES

जिला कलक्टर ने की 65 बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा

( Read 718 Times)

09 May 25
Share |
Print This Page
जिला कलक्टर ने की 65 बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा

उदयपुर। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में गुरुवार को बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य बजट 2025-26 में की गई 65 घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर मेहता ने एक-एक कर सभी विभागों से संबंधित बजट घोषणाओं के लिए भूमि आवंटन, आवष्यक स्वीकृति, सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं को लेकर गंभीरता से कार्य करें। नियमित मॉनीटरिंग और समन्वित प्रयास करें। विभागवार घोषणाओं के लिए आवष्यक भूमि आवंटन पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में यदि कोई समस्या आ रही हो, तो तुरंत संज्ञान में लाएं। बजट का इष्यू हो, तो डीएमएफटी प्रस्ताव तैयार कर भिजवाएं। बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन प्राथमिकता है।
घोषणाओं की स्थिति और कार्य योजना पर चर्चा-
 जिला कलक्टर ने जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के लिए किए गए प्रयास व आगामी कार्य योजना की जानकारी ली।  संबंधित अधिकारियों ने बताया कि 5 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में अटल प्रगति पथ बनाने की बजट घोषणा के तहत जिले में 247.17 किमी. लम्बाई के 159 अटल प्रगति पथ निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। उदयपुर जिले में ऐसे 9 गांव हैं। कोटड़ा और झाड़ोल में बस स्टैण्ड निर्माण के लिए भूमि आवंटन हो चुका है और बस स्टैण्ड निर्माण के लिए राज्य कृषि विपणन बोर्ड, जयपुर को एजेंसी नियुक्त किया गया है।  वहीं, अटल इनोवेषन स्टूडियो और एक्सेलेटर्स की स्थापना के लिए 2500 वर्ग मीटर भूमि का आवंटन कर दिया गया है और कार्य प्रगति पर है। मेनार में ग्रामीण पर्यटन, हॉस्पिटेलिटी स्किल सेंटर, श्री जगत षिरोमणिजी के मंदिर के जीर्णाेद्धार, नाइट टूरिज्म,  ट्रेवल मार्ट, ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट, वैदिक गुरुकुल, नए डेयरी प्लांट की स्थापना, हॉप ऑन हॉप ऑफ बस, गोगुन्दा में उप जिला चिकित्सालय सहित सभी बजट घोषणाओं पर भी चर्चा की गई।
फ्लैगषिप योजनाओं पर जोर-
इससे पहले जिला कलक्टर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव, जल जीवन मिषन, कुसुम, लाडो प्रोत्साहन, स्वच्छ भारत मिषन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पंच गौरव, मुख्यमंत्री स्वनिधि, प्रवेषोत्सव अभियान, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सहित कुल 25 फ्लैगषिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग समयबद्ध व लक्ष्य आधारित ढंग से योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, जनसहभागिता और गुणवत्ता सर्वाेपरि होनी चाहिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रषासन) दीपेन्द्र सिंह राठौड़, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक आदित्य, पर्यटन उपनिदेषक षिखा सक्सेना मुख्य आयोजना अधिकारी महावीर वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like