उदयपुर रक्तदान महादान चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव आयुष अरोड़ा ने बताया कि वल्डँ रेड क्रास सोसाइटी के वल्डँ स्थापना दिवस पर डा.चन्द्र प्रकाश चितोडा़ की सुक्ष्म पुस्तक वल्डँ रेड क्रास पुस्तक का विमोचन उदयपुर के रक्तवीर रविन्द्र पाल सिंह कप्पू ने किया | आयुष अरोड़ा ने बताया कि पिछले करीब 150 वर्षो से रेड क्रास सोसाइटी असहाय एवं पिडित लोगों के लिए मानवता की सेवा करती आ रही है कहीं भी कभी भी किसी भी प्रकार की आपदाओं में निरन्तर सेवा करती आ रही है साथ ही ये संस्था रक्तदान करवाने में भी जागरूकता अभियान चलाती रहती है | क्रार्यक्रम में रविन्द्र पाल सिंह कप्पू, डा.चन्द्र प्रकाश चितोडा़ ,दिलिप कुमार बापना, जगदीश मेघवाल व आयुष अरोड़ा उपस्थित थे