मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर गत दिसम्बर माह में आयोजित राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट में हुए एमओयू की क्रियान्विति संबंधी प्रगति की समीक्षा बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट मिनी सभागार में हुई।
बैठक में जिला उद्योग एवं वाणिज्यिक केंद्र के महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा ने सर्वप्रथम पीपीटी के माध्यम से राइजिंग राजस्थान के तहत हुए उदयपुर जिले से संबंधी एमओयू की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उदयपुर जिले के लिए 75 हजार करोड़ के कुल 642 एमओयू हुए हैं। इसमें सर्वाधिक 206 एमओयू पर्यटन से जुड़े हैं। रीको के 95 तथा नगरीय विकास विभाग के 89 एमओयू हैं। शेष अन्य विभागों से जुड़े हुए हैं। शर्मा ने बताया कि अब तक करीब 5 हजार करोड़ के 11 एमओयू धरातल पर क्रियान्विति हो चुके हैं। 44 एमओयू के संबंध में सभी तरह की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई हैं तथा जल्द ही कार्य शुरू होंगे। इसके अलावा 84 एमओयू प्रक्रियाधीन है तथा वे भी जल्द धरातल पर क्रियान्विति होंगे।
जिला कलक्टर श्री मेहता ने शेष एमओयू के संबंध में भी नियमित मोनिटरिंग करते हुए उन्हें क्रियान्विति कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान राज्य सरकार की टॉप प्राथमिकताओं में शामिल है। माननीय मुख्यमंत्री स्वयं इसकी नियमित मोनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को पूर्ण गंभीरता से कार्य करते हुए आगामी 3 दिन में अपने विभाग से संबंधित एमओयू को लेकर संबंधित निवेशक से वार्ता करते हुए प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जीएम डीआईसी श्री शर्मा को 100 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों को संबंधित विभाग के जिला अधिकारी के साथ समन्वय करते हुए नियमित मोनिटरिंग करने तथा 10 से 100 करोड़ तक के एमओयू को संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी की ओर से स्वयं नियमित मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, युडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, युडीए सचिव हेमेंद्र नागर सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।