उदयपुर। भारत सरकार के रेल मंत्रालय के उत्तर पश्चिम रेल्वे में मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति का सदस्य ओम पालीवाल को नियुक्त किया गया है। पालीवाल की यह नियुक्ति सांसद मन्नालाल रावत की अनुशंसा पर की गई।
पालीवाल की नियुक्ति से रेल्वे संबंधित कार्यों को सुगमता व तत्परता से कराने का प्रयास रहेगा। पालीवाल ने इस पर सांसद का आभार जताया तथा कहा कि रेल्वे के विकास कार्यों को तत्परता से पूरा कराने तथा रेल्वे के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे।