प्रेसनोट उदयपुर || श्रमिक अधिकार जागरुकता शिविर का आयोजन सविना कृषि मंडी और औद्योगिक क्षेत्र मादडी मे आयोजित || राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के अध्यक्ष एवं जिला सेशन एवं न्यायधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता और एडीजे कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार विश्व मजदूर सप्ताह के अन्तर्गत आज दिनांक 5 म्ई 2025 को उदयपुर की सविना कृषि मंडी और औद्योगिक क्षेत्र मादडी मे श्रमिक अधिकारो पर जागरुकता शिविर आयोजित किया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के श्रमिक शिविर संयोजक सौरभ गुप्ता ने सभी श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी, काम की अवधि, कामगार मुआवजा और सरकार द्वारा संचालित श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के गिरीराज माली ने श्रमिकों को श्रम कानुनो के बारे में जानकारी देकर उनसे कहा कि आप सभी श्रमिक भाई बहनों अपने बच्चों को शिक्षा जरूर ग्रहण करवाये और उन्हें विद्यालय भेजे तथा श्रमिकों के बच्चों के लिए कल्याणकारी योजनाओं पर जानकारी प्रदान की शिविर में विभिन्न स्थानों पर 30 से 40 मजदूरों ने भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के ई श्रम पोर्टल पर मजदूरों ने पंजीकरण कराया कार्यक्रम में लाभार्थी 100 से 150 के लगभग श्रमिक थे उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक सौरभ गुप्ता ने दी ||