उदयपुर। इनरव्हील क्लब ऑफ उदयपुर दिवास ने समाजसेवा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। क्लब ने 4 जरूरतमंद कन्याओं के विवाह में कन्यादान किया।
क्लब की अध्यक्ष नयना जैन ने बताया कि इन 4 कन्याओं में से 2 कन्याओं को बेदला में और 2 कन्याओं को थूर गांव में कन्यादान का सामान दिया गया। क्लब की इस पहल से न केवल कन्याओं के परिवारों को आर्थिक रूप से सहायता मिली, बल्कि उनके जीवन में भी सकारात्मक परिवर्तन आया। जैन ने कहा कि कन्यादान एक पुण्य कार्य है और उनका क्लब समाज के लिए इस तरह के कार्यों को जारी रखेगा।
इस अवसर पर क्लब की सदस्यों ने कन्याओं को घरेलू सामान, साड़ियां, बेडशीट, कंबल, बर्तन,ज्वेलरी सेट, डिनर सेट, ओवन, शगुन के लिफाफे आदि उपयोगी सामग्री प्रदान की। क्लब की फाउंडर अध्यक्ष रेखा भानावत ने कहा कि कन्यादान महादान होता है और सभी को इसमें भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।
क्लब की सदस्यों ने कन्यादान के दौरान कन्याओं को आवश्यक सामग्री प्रदान करने के साथ-साथ उनका सम्मान और आशीर्वाद भी दिया।