पंजीकरण शुरू हुआ औषधालय में
उदयपुर, 1 मई 2025 – आयुर्वेद चिकित्सा को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आरोग्य समिति, राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिंधी बाजार, फुटा दरवाजा, उदयपुर द्वारा 41वाँ नि:शुल्क विशाल पंचकर्म आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 12 मई से 16 मई 2025 तक चलेगा। शिविर प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा।
पंचकर्म एवं अग्निकर्म: प्राचीन चिकित्सा का समन्वय
शिविर प्रभारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि इस शिविर में पंचकर्म चिकित्सा विधियों के माध्यम से पुराने व असाध्य रोगों का उपचार किया जाएगा। पंचकर्म की पाँच प्रमुख विधियाँ—वमन, विरेचन, बस्ति, नस्य और रक्तमोक्षण—शरीर, मन और आत्मा को संतुलन प्रदान करती हैं।
इसके अतिरिक्त शिविर में कटिबस्ती, जानुबस्ती, शिरोधारा, ग्रीवाबस्ती, उद्वर्तन जैसी विशिष्ट प्रक्रियाएँ भी की जाएँगी, जिनसे जोड़ों का दर्द, सायटिका, स्पॉन्डिलाइटिस, माइग्रेन, एवीएन (AVN), और मांसपेशियों के दर्द में लाभ मिलेगा।
डॉ. औदीच्य ने बताया कि अब तक आयोजित 40 शिविरों में हजारों रोगियों को राहत प्राप्त हुई है और यह शिविर आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के प्रति बढ़ते विश्वास को दर्शाता है।
उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दो वर्षों तक ऐसे शिविरों का निरंतर आयोजन किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक रोगियों को दीर्घकालिक लाभ मिल सके।
कौन रोगी लाभ उठा सकते हैं?
यह शिविर निम्न रोगों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है:
जोड़ों और हड्डियों के सभी प्रकार के दर्द
स्लिप डिस्क, कमर एवं गर्दन की अकड़न
तंत्रिका तंत्र विकार, झनझनाहट व सुन्नता
चर्म रोग, पुराने सिरदर्द, माइग्रेन
मोटापा एवं पाचन संबंधी समस्याएँ
पंजीकरण शुरू
रोगियों के लिए नि:शुल्क पंजीकरण की प्रक्रिया औषधालय परिसर में प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक व्यक्ति समय रहते पंजीकरण करवा सकते हैं।श्रीमान संपादक महोदय सादर प्रकाशनार्थ