उदयपुर, 15 अप्रेल। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह 16 अप्रेल को उदयपुर आकर नीमच प्रस्थान करेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री 16 अप्रेल को शाम 5.40 बजे बीएसएफ एयरक्राफ्ट से महाराणा प्रताप हवाई अड्डा डबोक पहुंचेंगे। यहां से बीएसफ हेलीकॉप्टर द्वारा नीमच, मध्यप्रदेष के लिए प्रस्थान करेंगे। अगले दिन 17 अप्रेल को शाम 5.35 बजे माउण्ट आबू सिरोही से बीएसएफ हेलीकॉप्टर द्वारा महाराणा प्रताप हवाईअड्डा डबोक आएंगे तथा 5.40 बजे बीएसएफ एयरक्राफ्ट से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को केंद्रीय गृहमंत्री के यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर सभी आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के निर्देष दिए हैं।