विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विधानसभा को पूरी तरह पेपरलेस बना दिया गया है। अब सदन में सवाल-जवाब और विधेयक ऑनलाइन प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अमर्यादित आचरण किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगा।
देवनानी ने यह भी बताया कि विधानसभा भवन को गुलाबी रंग में रंगने का निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि यह गुलाबी शहर जयपुर में स्थित है, जो अपनी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पहचान के लिए प्रसिद्ध है।