GMCH STORIES

अलविदा तनाव : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा 9 दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम 11 मई से प्रारंभ

( Read 931 Times)

08 May 24
Share |
Print This Page

अलविदा तनाव : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा 9 दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम 11 मई से प्रारंभ

उदयपुर | आज के जीवन को तनाव मुक्त बनाने के लिए आध्यात्मिक औषधि का सहारा लेकर जीवन व शैली में परिवर्तन कर डायबिटीज,  ब्लड प्रेशर,  डिप्रेशन, ह्रदय रोग व तनाव से दूर रहने के सूत्र बताने वाला नौ दिवसीय " हैप्पीनेस कार्यक्रम" मोती मंगरी स्कीम पार्क  मैं 11 से 19 मई 2024 को प्रातः. 6:30 से 8:00 बजे आयोजित होगा । इसमें प्रख्यात तनाव मुक्ति विशेषज्ञ ब्रह्माकुमारी पूनम बहन नौ दिन अलग-अलग  व्याख्यान देकर सूत्र बताएेगी ।  इसके अंतर्गत प्रथम दिन चिंता रही जीवन शैली,  दूसरे दिन खुशियो से मुलाकात, तीसरे दिन स्वयं की पहचान (आत्मज्ञान), चौथे दिन गहन ईश्वरीय अनुभूति (आनंद उत्सव), पांचवे दिन सुखी जीवन का रहस्य, छटे दिन ध्यान द्वारा समस्या समाधान, सातवें दिन आलोकिक जन्मोत्सव, आठवें दिन समय की पहचान (महाविजय उत्सव), नौवें दिन गुड बाय टेंशन उत्सव के रूप में मनाया जाएगा ।
यह शिविर निशुल्क है व करीब 800 व्यक्तियों के बैठने हेतु कुर्सीयां उपलब्ध रहेगी । शिविरार्थी को अपने साथ नोट करने के लिये नोटबुक व पैन लाने की विशेष अनुशंसा है ।
ये जानकारी प्रो विमल शर्मा ने ब्रह्माकुमारी विश्विद्यालय की बहन रीटा कुमारी के सूत्रों से दी है ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like