GMCH STORIES

फतह स्कूल में लग रहा ’मेट्रो ड्रीमलैंड मेला बना युवाओं की खास पसन्द

( Read 1223 Times)

07 May 24
Share |
Print This Page

फतह स्कूल में लग रहा ’मेट्रो ड्रीमलैंड मेला बना युवाओं की खास पसन्द


उदयपुर, जोधाणा पब्लिसिटी द्वारा फतह स्कूल मैदान में 30 दिवसीय मेट्रोड्रीमलैंड मेला युवाओं में खासा लोकप्रिय हो रहा है। मंगलवार को सवेरे से लेकर मेला समाप्ति तक युवाओं की खासी भीड़ रही। युवाओं को खास कर ब्राण्डेड कपड़े जिनमें शर्ट, टी शर्ट, जींस पसन्द आ रहे हैं वहीं युवतियां भी माडर्न लुक के कपड़ों को ज्यादा महत्व देते हुए हाथों- हाथ उन्हें खरीद भी रही है।
मेले में युवाओं के बढ़ते आकर्षण को लेकर व्यापारियों ने कहा कि अब जमाना ही युवाओं का है। आज के दौर के युवा जो चाहते हैं, जो खाते हैं जो पहनते हैं अब वो चाहे जूते हों, कपड़े हों या चश्में हो। उनकी पसन्द का हर सामाना यहां पर आसानी से उपलबध हो रहा है। सबसे बड़ी बात युवाओं की यह सामने आई कि वह व्यापारियों से ज्यादा भाव-ताव नहीं कर रहे हैं। युवाओं का कहना है कि भाई आप देश के विभिन्न हिस्सों से इस भीषण गर्मी में दो पैसा कमाने ही तो आये हो। ऐसे में हम ही आपको परेशान करके आपको दो पैसा कमाई का देने के बजाए कम देंगे तो दुबारा आप लोग कभी यहां पर अपना माल बेचने आओगे नहीं ओर हमारे शहर की भी इमेज इससे खराब होगी।
जोधाणा पब्लिसिटी के दिनेश गौड़ ने बताया कि भीषण गर्मी के बावजूद शहर वासी मेले में अपने मनपसंद उत्पाद खरीदने लगातार आ रहे हैं। शाम 4 बजे बाद से मेला समाप्ति तक तो मेला प्रांगण बड़े-बूढ़े, युवा, बचे यानि हर वर्ग के लोगों से गुलजार हो जाता है। मेला 2 जून 2024 तक चलेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि एक ही छत के नीचे परिवार में घर में काम आने वाली हर वस्तु यहां पर उपलब्ध हो रही हैं।  हर मेलार्थी को यहां के उत्पाद खूब पसंद आ रहे हैं इसके साथ ही मेले में 41 फीट स्क्रैप से बनी शिव प्रतिमा, 33 फीट स्क्रैप से बना डायनोसोर व हवामहल का एंट्री गेट भी उनके आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं और वे अपने परिवार और मित्रो के साथ उनके सेल्फी भी ले रहे हैं।
गौड़ ने बताया कि मेले में हस्तशिल्प उत्पादों के साथ भारत के सभी हिस्सों से हस्तशिल्पी अपने द्वारा हस्तनिर्मित उत्पाद लेकर मेले में पहुंचे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों के ख्याति प्राप्त हस्तशिल्प उत्पाद खऱीदने का सुनहरा मौका शहर वासियों किफ़ायती दामों में उपलब्ध हो रहा है। शॉपिंग के इस महाकुंभ में झूलों की विशाल रेंज सहित मनोरंजन ,शॉपिंग जोन, फूड जोन का भी बुधवार शहर वासी भरपूर उठा रहे हैं। मेले में परिवार सहित खरीदारी के साथ मनोरंजन का भी भरपूर आनंद लेने का मौका मिल रहा है। इधर फूड जोन में अनेक तरह के व्यंजनों का स्वाद भी मेलार्थियों को मिल रहा है। राजस्थान सहित कई राज्यों के व्यापारी भी अपने यहां के खास उत्पाद मेले में बिक्री के लिए लाए हैं जो कि शहरवासियों को काफी पसंद आ रहे हैं। मेले में डिस्काउंट के साथ कई आकर्षक स्कीम भी लॉन्च समय-समय पर लॉन्च किया जा रही है जिसका फायदा जनता को मिलेगा। फर्नीचर हैंडलूम कपड़े वे ज्वेलरी सहित कई स्टॉल्स मेले में लग चुकी है। उन्होंने बताया कि फर्नीचर, किचन वेयर, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, परफ्यूम, क्रोकरी, फैशन, फिटनेस ,कंप्यूटर, शूज, कालीन ,पर्दे, खिलौने, गद्दे, सोफे, चद्दरें ,कारपेट, पानीपत का हैंडलूम,टेराकोटा के डेकोरेटिव आइटम ,साज सज्जा का पूरा सामान, खुर्जा क्राकरी और मेलामेट का क्रोकरी सहित कई स्टाल लगाई गई है साथ ही कपड़े, कॉस्मेटिक ,पर्स, साड़ी, अचार मुरब्बे आदि सामान की भी स्टॉल्स, उपयोगी सामान उचित मूल्य पर उपलब्धहो रहा है। बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए खास डबल डिस्क चांद तारा,पानी की नाव, कोलंबस, ब्रेक डांस सहित कई आसमान छूते झूले, मनोरंजन व आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like