GMCH STORIES

विज्ञान समिति नवाचार महिला प्रकोष्ठ द्वारा औषधीय पौधों पर व्याख्यान आयोजित

( Read 1822 Times)

12 Apr 24
Share |
Print This Page

विज्ञान समिति नवाचार महिला प्रकोष्ठ द्वारा औषधीय पौधों पर व्याख्यान आयोजित

विज्ञान समिति नवाचार महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित मासिक कार्यशाला की अध्यक्षता डॉक्टर पुष्पा कोठारी ने की । स्वागत उद्बोधन प्रकोष्ठ अध्यक्ष संगीता भानावत ने दिया और मुख्य वक्ता राजेश भंसाली ने घर के अंदर व बाहर गमलों व जमीन में उगाये जाने वाले औषधीय  पेड़ पौधों के औषधीय गुण व  उनके रखरखाव पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए बताया कि कैसे ऐक ग्रहणी सरल नवाचारों से अपना व अपने पूरे परिवार के स्वास्थ्य को बेहतर बना सकती है ।  साथ ही बोनसाई बनाना सीख अपने टेरेस गार्डन को बहुत आकर्षक बना सकती हैं । 

अनु , कविता खीमावत और मंजू सिंघवी ने पत्तियों पर आधारित एक मनोरंजन खेल से सभी को आनंदित किया । 

 मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में सविता कोठारी, नलीना लोढ़ा  का सहयोग रहा व  प्रकोष्ठ की 45 महिला सदस्य उपस्थित रही । धन्यवाद आभा झंवर ने  ज्ञापित किया ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like